• img-fluid

    नागिन 5 का फर्स्ट प्रोमो रिलीज, हिना का कातिलाना अंदाज उड़ा देगा होश

  • July 31, 2020
    कलर्स के पॉपुलर सीरियल नागिन के 5वें सीजन का फर्स्ट प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। साथ ही नागिन 5 की लीड एक्ट्रेस का चेहरा भी सबके सामने आ गया है। नागिन 5 में हिना खान नागिन के अवतार में नजर आ रही हैं। हिना नागिन के रोल में बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से नागिन के 5वें सीजन का प्रोमो रिलीज किया है। चैनल ने प्रोमो के कैप्शन में लिखा-‘खुलेंगे बरसों पुराने राज, सामने आएगा सबसे बलशाली नागिन का चेहरा, नागिन 5 जल्द ही। सिर्फ कलर्स पर।’

    वहीं प्रोमो में शिव मंदिर के आगे पहले तो एक बड़ा सा सांप आता है, फिर बदलकर हिना खान नागिन के अवतार में नजर आती हैं। हिना की आंखों में बदले की आग साफ दिखाई दे रही हैं। इसी के साथ बैकग्राउंड में कहा जा रहा है कि शनिवार और रविवार रात 8 बजे। आ गई है वो घड़ी जब हटेगा नकाब और सामने आएगा सर्वश्रेष्ठ नागिन का चेहरा।

    नागिन 5 में एक्ट्रेस हिना खान लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं हिना के अलावा सीरियल में धीरज धपूर और मोहित मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं। मोहित और हिना का शो में लव एंगल देखने को मिल सकता है। हिना के अलावा नागिन 5 के लिए एक्ट्रेस सुरभि चंदना का नाम भी कंफर्म हो गया है। हालांकि सुरभि चंदना का लुक अभी आउट नहीं किया गया है।

    बता दें, नागिन 5 में लाल टेकढ़ी मंदिर के राज को आगे बढ़ाया जाएगा। नागिन के चौथे सीजन में एक्ट्रेस निया शर्मा, जैसमीन भसीन, रश्मि देसाई और सायंतनी घोष नजर आई थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सीरियल को अच्छी टीआरपी नहीं मिल पाई। लॉकडाउन की वजह से हो रहे नुकसान को देखते हुए मेकर्स ने नागिन 4 को ऑफ एयर करने का फैसला लिया है और जल्द ही नागिन 5 को लेकर आ रहे हैं। मेकर्स नागिन 4 की स्टारकास्ट की परफोर्मंस से भी ज्यादा खुश नहीं थे।

    Share:

    पीएम केयर्स फंड पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

    Fri Jul 31 , 2020
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट पीएम केयर्स फंड को मिली रकम को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) में ट्रांसफर करने की मांग करनेवाली याचिका पर आज यानि 31 जुलाई को फैसला सुनाएगा। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली बेंच ने पिछले 27 जुलाई को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved