वहीं प्रोमो में शिव मंदिर के आगे पहले तो एक बड़ा सा सांप आता है, फिर बदलकर हिना खान नागिन के अवतार में नजर आती हैं। हिना की आंखों में बदले की आग साफ दिखाई दे रही हैं। इसी के साथ बैकग्राउंड में कहा जा रहा है कि शनिवार और रविवार रात 8 बजे। आ गई है वो घड़ी जब हटेगा नकाब और सामने आएगा सर्वश्रेष्ठ नागिन का चेहरा।
नागिन 5 में एक्ट्रेस हिना खान लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं हिना के अलावा सीरियल में धीरज धपूर और मोहित मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं। मोहित और हिना का शो में लव एंगल देखने को मिल सकता है। हिना के अलावा नागिन 5 के लिए एक्ट्रेस सुरभि चंदना का नाम भी कंफर्म हो गया है। हालांकि सुरभि चंदना का लुक अभी आउट नहीं किया गया है।
बता दें, नागिन 5 में लाल टेकढ़ी मंदिर के राज को आगे बढ़ाया जाएगा। नागिन के चौथे सीजन में एक्ट्रेस निया शर्मा, जैसमीन भसीन, रश्मि देसाई और सायंतनी घोष नजर आई थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सीरियल को अच्छी टीआरपी नहीं मिल पाई। लॉकडाउन की वजह से हो रहे नुकसान को देखते हुए मेकर्स ने नागिन 4 को ऑफ एयर करने का फैसला लिया है और जल्द ही नागिन 5 को लेकर आ रहे हैं। मेकर्स नागिन 4 की स्टारकास्ट की परफोर्मंस से भी ज्यादा खुश नहीं थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved