बोले- मैं की नहीं हम की भावना से काम करेंगे, कांग्रेस की आइडियोलॉजी को घर-घर ले जाएंगे, सकारात्मकता से काम करेंगे
इन्दौर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (Congress State President) बनते से ही जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने दावा किया कि वे अपनी पार्टी के वोट शेयर को 51 प्रतिशत तक बढ़ाएंगे। कांग्रेस की रीति-नीति और सोच को घर-घर तक ले जाना मेरा पहला लक्ष्य होगा। उन्होंने कहा कि मैं सकारात्मकता से काम करने वाला व्यक्ति हूं और मैं की भावना से नहीं हम की भावना से हम काम करेंगे। प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर कहा कि अभी इस बारे में कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन यह तय है कि संगठन को मजबूत किया जाएगा। आज सुबह दिल्ली जाने के पहले नवनियुक्त अध्यक्ष पटवारी की प्राथमिकताओं पर अग्निबाण से हुई चर्चा…
आपकी नियुक्ति अचानक क्यों करना पड़ी?
अचानक कुछ नहीं हुआ है। यह प्रक्रिया तो चल रही थी और प्रदेश के विधायकों से भी आला नेतृत्व ने पूछा था। सभी बड़े नेताओं से भी पूछा गया है और वरिष्ठजनों की सहमति से ही सबकुछ हुआ है।
वर्तमान में कांग्रेस अध्यक्ष कांटों भरा ताज है, इसे फूलों का ताज कैसे बनाएंगे?
मैं तीन भावनाओं से शुरुआत करने जा रहा हूं। इसमें पहली भावना कांग्रेस की आइडियोलॉजी है, जिसे घर-घर तक पहुंचाना है। दूसरा काम हमारा वोट बैंक 51 प्रतिशत बढ़ाना है। इस चुनाव में हम 40 प्रतिशत वोट बैंक तक पहुंचे हैं, वहीं तीसरा काम हमारा यह रहेगा कि जो बातें या वादे भाजपा ने किए हैं, उन्हें कैसे सकारात्मकता से पूरा करवाएं।
कांग्रेस की गुटबाजी मशहूर है और कहते हैं, इसी कारण कांग्रेस हारती है?
ऐसा नहीं है। मैं तो बडों का आशीर्वाद और युवा साथियों का सहयोग लेकर चलूंगा। नेतृत्व सामूहिक होगा, भले ही मुझे अध्यक्ष बनाया गया है। गुटबाजी कोई चुनौती नहीं है और कांग्रेस पूरी तरह से एक है।
क्या प्रदेश कांग्रेस में फेरबदल होगा?
अभी यह कहना जल्दबाजी होगी। अभी तो पहले पदभार ग्रहण करना है और उसके बाद सबसे मिलना है। जहां परिवर्तन आवश्यक होगा, करेंगे।
लोकसभा को लेकर क्या प्लानिंग रहेगी?
मैंने कहा ना, मैं नहीं हम की भावना से हम साथ मिलकर काम करेंगे और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की प्लानिंग भी करेंगे। अधिक से अधिक सीटों को जितने का लक्ष्य रखा जाएगा।
पटवारी को आलाकमान ने दिल्ली बुलाया मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे
कल रात नियुक्ति के बाद जीतू पटवारी को आज दिल्ली बुला लिया गया। वे आज सुबह दिल्ली रवाना हुए हैं। वहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी से वे मिलेंगे। इसके बाद शाम को या कल इंदौर पहुंचेंगे। मंगलवार को वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे। इसके लिए मुहूर्त निकाला जा रहा है। संभवत: इसी दिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक भी होगी।
देर रात तक कार्यकर्ताओं का जश्न
कल जैसे ही पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खबर लगी बड़ी संख्या में कांग्रेसी उनके घर बिजलपुर पहुंच गए और देर रात तक जश्न मनता रहा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव सहित शहर और जिला कांग्रेस के पदाधिकारी भी उनके घर पहुंचे और बधाई दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved