इंदौर। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन (railway station) रिडेवलपमेंट (redevelopment) को लेकर दूसरी बड़ी कवायद इस महीने शुरू होने वाली है। प्रोजेक्ट (project) के लिए पहली प्री बिड मीटिंग (pre-bid) इस महीने 28 तारीख को होने जा रही है। इस बैठक में विभिन्न निर्माण कंपनियों (companies) के प्रतिनिधि शामिल होंगे और इंदौर रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की बारीकियां जानेंगे। इसके अलावा रेलवे अफसर टेंडर (Tender) और उसकी शर्तों आदि को लेकर प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं को भी शांत करेंगे।
शहर के रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित करने के लिए पश्चिम रेलवे के निर्माण विभाग ने मार्च में टेंडर बुलाए थे। कंपनी चुनने से पहले प्रोजेक्ट की जानकारी देने के लिए प्री बिड मीटिंग होती है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दूसरी प्री बिड मीटिंग मई के आखिरी हफ्ते में होगी। इसके बाद जून-जुलाई में टेंडर जमा करवाने और उन्हें खोलने की प्रक्रिया होगी। इंदौर रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट पर 475 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि खर्च किए जाएंगे। जो कंपनी यह ठेका लेगी, उसे तीन साल में स्टेशन रिडेवलपमेंट का काम पूरा करना होगा। अफसरों का कहना है कि सितंबर-अक्टूबर तक कंपनी चुनने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उसके बाद नवंबर-दिसंबर तक नई स्टेशन बिल्डिंग का मैदानी काम शुरू हो जाएगा।
पूरे एक साल की देरी…
स्टेशन रिडेवलपमेंट का प्रोजेक्ट पूरे एक साल देरी से चल रहा है। पिछले साल सांसद शंकर लालवानी ने दावा किया था कि जून-23 तक कंपनी चुन ली जाएगी। हालांकि, प्रोजेक्ट में बार-बार हुए बदलावों के कारण इसमें काफी देरी हुई। जैसे-तैसे लोकसभा चुनाव से पहले काम के टेंडर बुलाए जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved