• img-fluid

    टूटी भारत-पाक सिनेमा की दीवार! 10 साल बाद भारत में रिलीज हो रही पहली पाकिस्तानी फिल्म

  • September 22, 2024

    मुंबई। पॉपुलर पाकिस्तानी एक्टर्स फवाद खान और माहिरा खान (Fawad Khan and Mahira Khan) की फैन फॉलोइंग भारत में आज भी है. हाल ही में ऐलान हुआ था कि दोनों की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend of Maula Jatt) जल्द भारत में रिलीज होगी. इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने एक बार फिर पाकिस्तानी कलाकारों और फिल्मों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय खोपकर ने साफ कह दिया कि किसी भी पाकिस्तानी फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे. इतना ही नहीं, अगर कोई पाकिस्तानी एक्टर भारत आया तो उसकी पिटाई भी की जाएगी.

    नहीं रिलीज होने देंगे पाकिस्तानी फिल्म
    अमय खोपकर ने ये बड़े बयान दिए. इंटरव्यू के दौरान उन्हें पाकिस्तान से कलाकारों के खिलाफ कड़े विरोध की असल वजह को पूछा गया था. इसपर अमय ने कहा, ‘हमारे देश पर लगातार पाकिस्तान की तरफ से हमले होते रहते हैं. पिछले हफ्ते भी हमले हुए थे, जिनमें हमारे जवान शहीद हो गए थे. हमारे देश के कई शहरों में भी हमले होते हैं, जहां पर हमारे अच्छे पुलिस अफसर शहीद होते हैं. ऐसे में हमें पाकिस्तान की तरफ से कला क्यों चाहिए? क्या हमारे देश में कलाकार नहीं हैं? क्या हमारे यहां फिल्में नहीं बनतीं? हमें पाकिस्तान से कलाकार क्यों चाहिए?’

    अमय खोपकर ने आगे कहा, ‘मुंबई में जो आतंकी हमला हुआ था, उसमें जिन पुलिस अफसरों ने अपनी जान गंवाई थी उनके घरों में जब टीवी चालू होगा, तो क्या वो लोग इन पाकिस्तानी कलाकारों के शो देखेंगे? जिनकी वजह से हमारे जवान और पुलिस अफसर शहीद हुए. उनके कलाकार हमें नहीं चाहिए. पाकिस्तान से कोई भी कलाकार या फिल्म हम यहां रिलीज नहीं होने देंगे. हमारी पार्टी महाराष्ट्र तक सीमित है, लेकिन मैं बाकी राज्यों से भी यही कहता हूं कि अपने शहरों में भी कोई पाकिस्तानी कलाकार या फिल्म रिलीज न होने दें और इसका विरोध करें. हम जरूर विरोध करेंगे. महाराष्ट्र में तो पाकिस्तानी फिल्में रिलीज होंगी ही नहीं और इसे धमकी समझा जाए.’

    आर्ट और कल्चर को पॉलिटिक्स से अलग रखने की बात पर भी अमय खोपकर ने अपनी राय दी. उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं कि आर्ट और कल्चर और पॉलिटिक्स अलग चीजें हैं. लेकिन जब वही आर्ट हमारे देश पर हमला करने वालों की होती है, तो हमें वो आर्ट नहीं चाहिए. हमारे लिए पहले देश आता है, फिर कला. कला की आड़ में हमारे देश पर हमला करने वालों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिस दिन पाकिस्तान की तरफ से हमारे देश पर हमले बंद हो जाएंगे, तब हम बात करेंगे. फिलहाल के लिए बिल्कुल नहीं.’

    पाकिस्तानी एक्टर्स के हाथ-पैर तोड़ देंगे
    पाकिस्तानी एक्टर के साथ-साथ अमय खोपकर ने बॉलीवुड के सितारों को भी आड़े हाथ ले लिया. उन्होंने बॉलीवुड के उन सेलेब्स के लिए संदेश दिया, जो पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने का समर्थन कर रहे हैं. अमय ने कहा, ‘बॉलीवुड के लोगों को शर्म आनी चाहिए. हमारे देश में इतना टैलेंट है, फिर आपको बाहर से खासकर पाकिस्तान से कलाकार बुलाने की जरूरत क्यों है? चाहे जितनी कोशिश कर लें हम ये मंजूर नहीं करेंगे कि यहां कोई पाकिस्तानी कलाकार आकर परफॉर्म करे या फिल्में दिखाए. अभी बातें हो रही हैं कि पाकिस्तानी कलाकार यहां आकर प्रमोशन करेंगे. तो उन्हें कहना चाहूंगा कि सोचना भी मत. प्रमोशन के बारे में सोचना भी मत, वरना पिटेंगे. हाथ-पैर तोड़ देंगे.’



    भारत में कोर्ट हटा चुका है पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर बैन
    2016 में हुए उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के भारत में काम करने पर बैन लग गया था. इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने ‘सुरक्षा’ और ‘देशभक्ति’ का हवाला देते हुए ये नियम बनाया था कि वे सरहद पार के टैलेंट को भारत में काम करने की इजाजत नहीं देंगे. जिसके बाद फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर और राहत फतेह अली खान जैसे आर्टिस्ट बॉलीवुड में काम करते नहीं नजर आए.

    अक्टूबर 2023 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह बैन हटाते हुए इसे ‘सांस्कृतिक समरसता, एकता और शांति के लिए प्रतिकूल’ बताया था. कोर्ट का यह भी कहना था कि विदेशी, विशेषकर पड़ोसी देशों के नागरिकों का विरोध करना देशभक्ति नहीं दर्शाता. कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के, भारतीय फिल्मों में काम करने के दरवाजे खुल गए. इसी को देखते हुए जी जिंदगी में ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ फिल्म के भारत में रिलीज होने का ऐलान किया था. इसकी रिलीज डेट 3 अक्टूबर तय की गई है.

    Share:

    रूस कर रहा परमाणु मिसाइल के टेस्ट की तैयारी, सैटेलाइट इमेजरी के आधार पर थिंक टैंक रोल्स का दावा

    Sun Sep 22 , 2024
    मॉस्को । रूस (Russia) की उत्तरी न्यूक्लियर टेस्ट साइट (Northern Nuclear Test Site) पर सुरंगें (सुरंगें ) तैयार की जा रही हैं। एक जापानी थिंक टैंक (Japanese think tanks) ने हाल ही में ली गई सेटेलाइट इमेजरी (Satellite Imagery) के आधार पर ये दावा किया है। सैटेलाइट इमेजरी के आधार पर 18 सितंबर, 2024 को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved