• img-fluid

    पहले सिर्फ 17 रुपये, फिर अचानक आ गए 100 करोड़, एकाउंट चेक करने पर दिहाड़ी मजदूर के उड़े होश

  • May 26, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक दिहाड़ी मजदूर (day laborer) की नींद उस समय उड़ गई जब उसे पता चला कि उसके खाते में 100 करोड़ रुपये जमा हैं। उसने इसके बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। हम बात कर रहे हैं मोहम्मद नसीरुल्लाह मंडल की जो रातों-रात अरबपति बन गए। उसके बैंक अकाउंट (bank account) में पहले सिर्फ 17 रुपये थे। उसे इस बात का अंदाजा तब हुआ जब उसे साइबर सेल विभाग (Cyber Cell Department) का नोटिस मिला।

    डेगाना साइबर सेल ने मोहम्मद नसीरुल्लाह मंडल से उनके बैंक खाते में अचानक आए पैसे के बारे में पूछताछ के लिए 30 मई को बुलाया है। मंडल का कहना है, ”पुलिस का फोन आने के बाद मेरी नींद उड़ गई। मुझे नहीं पता था कि मैंने क्या किया है।” आपको बता दें कि वह मुर्शिदाबाद जिला के बासुदेबपुर गांव का रहने वाला है।


    उसने कहा, ”मेरे बैंक खाते में 100 करोड़ रुपये थे। पहले तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। मैंने बार-बार अकाउंट चेक किया। वास्तव में मेरे अकाउंट में 100 करोड़ रुपये थे।” नसीरुल्लाह ने कहा कि वह इस लेन-देन के बारे में पूछताछ करने के लिए पीएनबी शाखा पहुंचे। उसने कहा, ”मैं अपनी पासबुक लेकर बैंक गया था। बैंक ने कहा कि ब्लॉक होने से पहले मेरे खाते में 17 रुपये थे।”

    उसने कहा कि जब अपना गूगल पे चेक किया तो ऐप में सात अंक दिखाई दिए। मंडल ने कहा, ”यह पैसा मेरे खाते में कैसे आया, मैं नहीं बता सकता हूं। मैं दिहाड़ी मजदूरी का काम करता हूं। मुझे पुलिस द्वारा मुकदमा चलाने या पीटे जाने का डर सता रहा है। घर के लोग रो रहे हैं।”

    इस बीच बैंक ने नसीरुल्लाह के बैंक खाते को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। मंडल ने कहा, “बैंक अधिकारियों ने कहा कि पुलिस केस दर्ज किया गया है, इसलिए कोई और जानकारी नहीं दी जा सकती है। यह पैसा कोई भी ले सकता है। मैं इस पैसे का क्या करूंगा?”

    Share:

    इमरान खान की फिर बढ़ी मुश्किलें, सरकार ने पत्नी बुशरा बीबी समेत 80 लोगों के नाम नो फ्लाई लिस्ट में डाले

    Fri May 26 , 2023
    इस्लामाबाद (islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान(former prime minister imran khan) , और उनकी पत्नी समेत कम से कम 80 लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। मीडिया में आई खबर में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। इससे इमरान खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। खान को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved