img-fluid

पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया

November 28, 2020

सिडनी। तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 66 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त भी हासिल कर ली है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट खोकर 374 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उनके कप्तान आरोन फिंच (114) और स्टीव स्मिथ (105) ने शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा डेविड वार्नर ने 69 और ग्लेन मैक्सवेल ने 45 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने पांच ओवर में बिना नुकसान के टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। लेकिन छठे ओवर में मयंक अग्रवाल 22 रन बनाकर जोस हजेलवुड का शिकार बने।

मयंक के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर उतरे। कोहली ने कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए, लेकिन वे भी हजेलवुड की गेंद पर एक खराब शॉट खेल कर आउट हो गए। कोहली ने 21 रन बनाए। इसके बाद लोकेश राहुल (12) और श्रेयस अय्यर (2) भी कुछ खास नहीं कर पाए।

हालांकि, शिखर धवन ने लगातार विकेट गिरने के बाद भी एक छोर संभाले रखा। जिसके बाद उनका साथ देने के लिए हार्दिक पंड्या आए। पंड्या और धवन के बीच छठे विकेट के लिए 128 रनों की एक शानदार साझेदारी हुई। लेकिन धवन 74 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े।

धवन के आउट होने के बाद पंड्या भी ज्यादा देर नहीं रुके और 90 रन बनाकर वे 40 वें ओवर में एडम ज़मपा का शिकार बने। पंड्या ने अपनी इस पारी में सात चौके और चार शानदार छक्के जड़े। इसके बाद भारतीय निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा कुछ कर नहीं पाए और भारतीय टीम आठ विकेट पर 308 रन ही बना पाई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जमपा ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा, हजेलवुड ने तीन विकेट झटके। मिचेल स्टार्क ने एक विकेट लिया।

सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 नवंबर को होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

वित्‍त मंत्री ने पूंजीगत व्‍यय समीक्षा की पांचवीं बैठक को किया संबोधित

Sat Nov 28 , 2020
नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्‍त वर्ष 2020-21 में पूंजीगत व्यय की समीक्षा करने के लिए पांचवीं बैठक में हिस्‍सा लिया। सीतारमण ने इस बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। वित्‍त मंत्री के साथ इस बैठक में बिजली, खान और परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिवों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved