img-fluid

गांधीनगर फुट ओवरब्रिज के पास बनेगा पहला मेट्रो स्टेशन

December 27, 2021


दूसरे चरण का काम भी कम्पनी ने भूमिपूजन के तुरंत बाद शुरू कर बैरिकेटिंग लगाई
इंदौर।  शनिवार को मुख्यमंत्री ने मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) के दूसरे चरण (Phase II) के दो पैकेजों के होने वाले 1417 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया, जिसके चलते कम्पनी ने मौके पर काम शुरू करने के लिए बैरिकेडिंग का काम कल से शुरू कर दिया। मेट्रो का पहला स्टेशन गांधी नगर ( Gandhi Nagar) फुट ओवरब्रिज (Foot Overbridge) के नजदीक बनाया जा रहा है, जहां पर सॉइल टेस्टिंग के साथ खुदाई का काम शुरू होगा। वहीं खंडवा रोड (Khandwa Road) पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर मेट्रो के लिए सर्वे शुरू किया जाएगा। जो 16 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन (Elevated Metro Station) बनाए जा रहे हैं उनमें 4 स्टेशन रेडिसन चौराहा, सुपर कॉरिडोर ( Super Corridor) थ्री, विजय नगर चौराहा और भौंरासला वाले आईकॉनिक डिजाइन के रहेंगे और सभी स्टेशनों पर एलईडी लाइट और सोलर पैनल की भी व्यवस्था की जाएगी। यह भी उल्लेखनीय है कि सुपर कॉरिडोर ( Super Corridor) पर 350 करोड़ रुपए की लागत से मेट्रो डिपो का निर्माण भी शुरू हो रहा है।


मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण में वाया डक्ट निर्माण का ठेका दिलीप बिल्डकॉन को सौंपा गया है, जबकि दूसरे चरण में वाया डक्ट के साथ बनने वाले स्टेशनों का ठेका आरवीएलएन ने लिया है, जिसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री ने किया। इंदौर-पीथमपुर मेट्रो का सर्वे करवाने के साथ खंडवा रोड का चौड़ीकरण भी हो रहा है, वहां पर भी मेट्रो का सर्वे होगा। उज्जैन तक रेल या मेट्रो रेल के सर्वे के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए और 2047 के हिसाब से इंदौर का रोडमैप बनाने को भी कहा है। रिंग के रूप में मेट्रो कॉरिडोर (Metro Corridor) एयरपोर्ट (Airport) से शुरू होकर गांधी नगर, सुपर कॉरिडोर, एमआर-10, विजय नगर, रेडिसन, बंगाली, हाईकोर्ट, रेलवे स्टेशन, बड़ा गणपति, बीएसएफ होते हुए एयरपोर्ट पर ही 31.5 किलोमीटर के निर्माण के साथ पूरा होगा। जो 16 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन ( Elevated Metro Station) बनाए जा रहे हैं वे भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रहेंगे। अभी पहले मेट्रो स्टेशन (Metro Station) का निर्माण गांधी नगर फुट ओवरब्रिज के पास शुरू हो रहा है। भूमिपूजन के तुरंत बाद कम्पनी ने मौके पर काम शुरू कर दिया। अभी बैरिकेडिंग की जा रही है और सॉइल टेस्टिंग के साथ खुदाई भी शुरू होगी। वहीं रेल कोच इलेक्ट्रिफिकेशन से लेकर सुपर कॉरिडोर पर बनने वाले डिपो के लिए भी मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा टेंडर जारी किए जा चुके हैं।

Share:

Sunny Leone के गाने में बदलाव की घोषणा के बाद गृहमंत्री बोले- अब चेतावनी नहीं देंगे, सीधे कार्रवाई करेंगे

Mon Dec 27 , 2021
भोपाल। मधुबन गाने को लेकर छिड़ा विवाद अब खत्म होता नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने धमकी दी थी कि तीन दिन में गाने के बोल नहीं बदले या यूट्यूब से गाना नहीं हटाया तो कानूनी कार्रवाई करेंगे। इसके बाद संगीत लेबल सारेगामा ने रविवार को कहा कि मधुबन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved