img-fluid

मेजबान मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच हुआ पहला मुकाबला

January 30, 2023

  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स का खो-खो से हुआ शुभारंभ, शहर में खो-खो, तीरंदाजी, तलबारबाजी और साइक्लिंग की होंगी प्रतियोगितायें

जबलपुर। मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच खो-खो प्रतियोगिता के साथ ही खेलों के महाकुंभ खेलो इंडिया का भव्य आगाज हुआ। जबलपुर के रानीताल स्टेडियम में खेलो इंडिया के तहत स्पर्धाओं की शुरुआत हुई। खास बात यह है कि जबलपुर को चार खेलो यानी 4 विधाओं में मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीरंदाजी तलवारबाजी खो-खो और साइकिलिंग की प्रतियोगिताएं जबलपुर में होंगी। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर जबलपुर के संभाग आयुक्त बी चंद्रशेखर, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के अलावा अनेक प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके अलावा देश के विभिन्न प्रांतों और शहरों से आए खिलाड़ी और उनके प्रशिक्षक आयोजन की गरिमा बढ़ा रहे हैं। खेलो इंडिया में हिस्सा लेने वाली टीमों और उनके प्रशिक्षक पूरे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। हर किसी को भरोसा है कि उनकी टीम जीत हासिल करके ही संस्कारधानी से अपने गृह नगर वापिस जाएगी। दरअसल खेलो इंडिया को लेकर मध्य प्रदेश को पहली बार मेजबानी का मौका मिला। कम समय के बावजूद भी जिले के प्रशासनिक अमले ने तमाम तैयारियों को न केवल आखिरी रूप दिया बल्कि खिलाडिय़ों और उनके प्रशिक्षकों के लिए अनुकूल इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधाएं उपलब्ध कराई। यही वजह है कि प्रतियोगिता के आगाज के साथ ही खिलाड़ी और उनके प्रशिक्षक तमाम व्यवस्थाओं की न केवल सराहना करते नजर आए बल्कि आयोजन को खेलो और खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए अनुकूल और कारगर मंच मान रहे हैं। प्रतियोगिता के खो खो के पहले मैच में पश्चिम बंगाल बालक वर्ग की टीम 6 पॉइंट्स से जीत दर्ज करते हुए एमपी की टीम को हराया।


ऑटो रिक्शा चालक संघ नहीं लेगा खिलाडिय़ों से किराया
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बाहर से आने वाले खिलाडियों के स्वागत के लिए जबलपुर शहर में सभी चौराहों और प्रमुख मार्गों पर फ्लैक्स और बैनरी लगाये गये है, वहीं रानीताल खेल परिसर की भी आकर्षक साज-सज्जा की गई है। संस्कारधानी जबलपुर की आतिथ्य परंपरा का निर्वाह करते हुए जबलपुर ऑटो रिक्शा चालक संघ ने बाहर से आने वाले खिलाडियों से किराया न लेने का निर्णय लिया है। ऑटो रिक्शा चालक संघ ने रेलवे स्टेशन पर अलग से काउंटर भी बना रखा है।

अधिकारी ले रहे व्यवस्थाओं का जायजा
शहर में गत दिवस सभी टीमों का आगमन हुआ। टीमों को अलग-अलग होटलों में रूकवाया गया है। वहीं रानीताल स्पोर्टस काम्पलेक्स तक खिलाडिय़ों के आवागमन के लिए स्पेशल बसों की व्यवस्था की गई है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए रानीताल स्पोर्टस काम्पलेक्स को सजाया संवारा गया है। खिलाडिय़ों के लिए सभी सुविधाओं का यहां खासतौर पर ध्यान दिया गया है। विभिन्न राज्यों से आने वाली टीमों और खिलाडियों के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर काउंटर बनाये गये हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित किये जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों पर जिला प्रशासन लगातार नजर रखे हुये है। खिलाडिय़ों की सुविधाओं में किसी तरह की कमी न रहे इसके लिये संभागायुक्त, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त द्वारा लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। जानकारी हो कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स जबलपुर में 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होंगे। इनमें खो-खो, तलबारबाजी और तीरंदाजी की प्रतियोगितायें रानीताल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में होगी। जबकि रोड साइक्लिंग की प्रतियोगिता राष्ट्रीय राजमार्ग पर आयोजित की जायेगी। तीरंदाजी की प्रतियोगिता 31 जनवरी से तलबारबाजी की 6 फरवरी से और रोड साईक्लिंग की प्रतियोगिता 8 फरवरी से प्रारंभ होगी।

खिलाडिय़ों का हुआ स्वागत
खेलो इंडिया गेम्स के लिए मेहमान खिलाडियों का जबलपुर आना शुरू हो गया है। खो-खो की बालक और बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में शामिल होने सभी टीमें जबलपुर पहुंच चुकी है। इन टीमों का रेलवे स्टेशन के साथ.साथ होटल पहुंचने पर भी फूल.माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। नागालैण्ड की तीरंदाजी टीम के दो सदस्य शुक्रवार की देर रात जबलपुर पहुंच चुके थे। तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल हो रही टीमें कल सोमवार को जबलपुर पहुंच रही हैं।

Share:

बिशप बोर्ड ऑफ एजुकेशन की जमीन की फिर होगी नीलामी

Mon Jan 30 , 2023
मिशन की 4303 वर्गमीटर जमीन को नहीं मिले खरीदार जबलपुर। मिशन कंपाउंड में राजस्व विभाग की विशप बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया वाली जमीन को कोई खरीदार नहीं मिला है। लोक परिसंपत्ति प्रबंधन संस्था ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। के लिए अब दोबारा प्रक्रिया विभाग ने जमीन की नीलामी के लिए विड़ जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved