img-fluid

First lunar eclipse: मई में इस दिन लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, जानें तिथि व दृश्यता

May 18, 2021

इस वर्ष मई माह के अंत के साथ ही, साल का पहला ग्रहण 26 मई को पहला पूर्ण चंद्रग्रहण लगने जा रहा है । खगोल विज्ञान (Astronomy) के अनुसार, जब पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करते हुए और चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए, एक सीधी रेखा में आ जाते हैं। इस स्थिति में पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा (Sun and moon) के बीच में होती है, जिसके कारण चंद्रमा की दृश्यता पृथ्वी से देखने पर सामान्य से अलग प्रतीत होती है। इसी घटना को चंद्रग्रहण माना जाता है, जिसका खगोल विज्ञान के साथ-साथ ज्योतिष विज्ञान (Astrology) में भी बेहद अधिक महत्व देखा जाता है। क्योंकि ज्योतिष में इस घटना के दौरान माना जाता है कि इससे वातावरण में नकारात्मकता अधिक छा जाती है।

ऐसी ही घटना इस वर्ष 2 बार घटित होंगी, जिसमें पहला चंद्रग्रहण (First lunar eclipse) आने वाली 26 मई 2021 को पड़ेगा, जो एक पूर्ण चंद्रग्रहण होने वाला है। जबकि दूसरा चंद्र ग्रहण नवंबर माह की 19 तारीख को दिखाई देगा, जो आंशिक चंद्र ग्रहण होगा। हालांकि 26 मई को घटित होने वाले पूर्ण चंद्र ग्रहण भारत में तो दिखाई देगा, लेकिन भारत के लिए ये महज एक उपच्छाया ग्रहण (Shadow eclipse) की तरह ही देखा जाएगा, जिसके कारण यहां इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा।



प्रथम चंद्रग्रहण का समय और दृश्यता
26 मई को घटित होने वाला चंद्र ग्रहण, एक उपछाया चंद्रग्रहण होगा। जिसकी दृश्यता भारत के अतिरिक्त पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका क्षेत्रों में होगी। चंद्र ग्रहण की दृश्यता :
26 मई 2021 को दोपहर 14:17 बजे से , शाम 19:19 बजे तक।

हिंदू पंचांग के अनुसार, यह उपछाया चंद्रग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र (Anuradha Nakshatra) में, वैशाख माह की पूर्णिमा को घटित होगा। जिसे पूरे भारत वर्ष में ग्रहण के स्पर्श से लेकर मोक्ष तक देखा जा सकेगा।

क्या होता है उपच्छाया चंद्रग्रहण ?
वैदिक ज्योतिष में यूं तो उपच्छाया चंद्रग्रहण का कोई महत्व नहीं बताया गया है, लेकिन कई ज्योतिषी विशेषज्ञ इस बात से भी इंकार नहीं करते कि, जब भी कोई चंद्रग्रहण जैसी महत्वपूर्ण घटना घटित होती है तो, उससे पहले चंद्रमा पृथ्वी की उपछाया में प्रवेश करता है, जिसे ज्योतिष में चन्द्र मालिन्य बताया गया है। फिर पृथ्वी की इस उपछाया से निकलने के बाद ही, चंद्रमा उसकी वास्तविक छाया के अंतर्गत प्रवेश करता है और इसी अनोखी स्थिति को पूर्ण अथवा आंशिक चंद्रग्रहण लगना माना जाता है ।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Salman Khan के बेहद करीब है उनका हमशक्ल, हर फिल्म में देता है उनका साथ

Tue May 18 , 2021
नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) की ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) ईद पर रिलीज हो गई है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच फिल्म को रिलीज किया गया। कमाई के मामले फिल्म अच्छ प्रदर्शन कर रही है। सलमान की में फिल्म धमाकेदार डायलॉग्स, डांस नंबर और कमाल के सटंट्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved