डेस्क: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में धीरे धीरे कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच तुनिषा के परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी कर बड़ा खुलासा किया है. स्टेटमेंट में परिवार की ओर से दावा किया गया है कि शीजान उनकी बेटी तुनिषा को धोखा दे रहा था.
घंटों बातें करते थे तुनिषा और शीजान
तुनिषा मामा के मुताबिक परिवार शीजान और तुनिषा रिलेशनशिप में थे. तुनिषा शीजान से बहुत प्यार करती थी ओर घंटों बातें किया करती थीं. परिवार के मुताबिक शीजान और तुनिषा की नज़दीकियां लद्दाख ट्रिप के दौरान बढ़ी थीं. तुनिषा कई बार शीजान के घर भी जाया करती थीं. एक्टर का परिवार भी तुनिषा को पसंद करता था. हालांकि परिवार ने भी उन दावों को गलत ठहराया है जिसमें कहा जा रहा था कि तुनिषा प्रग्नेंट थीं.
जब धोखा देने की मिली जानकारी
परिवार के मुताबिक करीब 15 दिनों पहले तुनिषा को ये बात पता चली कि शीजान किसी और को डेट कर रहा है. इस जानकारी के मिलने के बाद वो परेशान हो गईं. 16 दिसंबर को ही एक्ट्रेस को सेट पर पैनिक अटैक भी आया था, जिसके बाद उन्हें बोरिवली के एक अस्पताल ले जाना पड़ा था. परिवार के मुताबिक पैनिक अटैक के बाद तुनिषा ने अस्पताल में बताया था कि शीजान ने उनके साथ धोखा किया है. इस पर शीजान को तुनिषा की मां ने कहा भी था कि अगर उसे साथ नहीं रहना था तो नजदीकियां क्यों बढ़ाई.
शीजान की हुई गिरफ्तारी
तुनिषा की मां की शिकायत पर पुलिस ने शीजान को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया हा, जहां पुलिस आरोपी की रिमांड की मांग करेगी. इससे पुलिस ने बताया था कि शीजान पूछताछ में सहगोय नहीं कर रहा है और तुनिषा के साथ हुए झगड़े के बारे में अलग अलग बयान दे रहा है.
सेट पर शीजान के मेकअप रूम में तुनिषा ने लगाई फांसी
बता दें कि शनिवार को तुनिषा ने सेट के जिस मेकअप रूम में फंदे से लटक कर जान दी, उस मेकअप रूम के अंदर दो अलग-अलग मेकअप रूम हैं. एक एक्टर शीजान का और दूसरा लीड तुनीषा का. लेकिन तुनिषा का शव शीजान के मेकअप रूम के अंदर फंदे से लटका मिला. जब काफी देर वो बाहर नहीं आई तो दरवाजा तोड़कर लोग अंदर गए और उन्हें फंदे से लटका पाया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved