• img-fluid

    फिल्म  ‘केजीएफ  2’ से रमिका सेन के रूप में सामने आया फर्स्ट लुक  

  • October 26, 2020
    फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ के सुपरहिट होने के बाद दर्शकों को फिल्म के दूसरे भाग यानी ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का बेसब्री से इन्तजार है। फिल्म काफी समय से चर्चा में हैं।  फिल्म ‘केजीएफ 2 ‘में साउथ के सुपरस्टार यश लीड रोल में होंगे।फिल्म में उनके किरदार का नाम रॉकी होगा, जबकि संजय दत्त फिल्म में विलेन की भूमिका में अधीरा का किरदार निभाएंगे। जबकि फिल्म में यश और संजय के साथ 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन भी नजर आयेंगी। फिल्म में रवीना रामिका सेन के किरदार में नजर आयेंगी। वहीं लम्बे समय से सुर्खियों में बनी हुई ‘केजीएफ  2’ के निर्माताओं ने सोमवार को अभिनेत्री रवीना टंडन के 46 वें जन्मदिन पर फिल्म से उनके फर्स्ट लुक को जारी कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म से रवीना के फर्स्ट लुक कोट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा -‘रवीना टंडन के जन्मदिन पर केजीएफ 2 से रवीना टंडन का फर्स्ट लुक जारी। केजीएफ 2 में रामिका सेन के रूप में उनके किरदार से पर्दा उठ गया है। यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी और रवीना टंडन अभिनीत यह फिल्म प्रशांत नील द्वारा निर्देशित एवं विजय किरागंदुर द्वारा निर्मित हैं।’
    फिल्म के इस फर्स्ट लुक में रवीना साड़ी पहने हुए है और ऐसा लगा रहा है जैसे वह संसद भवन या सामूहिक सभा में बैठी हुई हैं। फिल्म से अपने फर्स्ट लुक में रवीना एक सशक्त नारी के रूप में दिखाई दे रही हैं।
    फिल्म ‘केजीएफ 2 ‘ में यश, संजय दत्त और रवीना के अलावा  अन्य कलाकारों में श्रीनिधि शेट्टी, अनंतनाग,मालविका अविनाश,वशिष्ठ सिम्हा, रामचंद्र राजू प्रमुख हैं। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के निर्माता विजय किरागंदुर हैं, जबकि फिल्म का निर्देशक प्रशांत नील हैं। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ कन्नड़, हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु में प्रदर्शित की जाएगी।

    Share:

    अब महल के नाम पर वोट मांग रहे सिंधिया

    Mon Oct 26 , 2020
    पहले भाजपा और विकास के नाम पर मांग रहे थे भोपाल। विधानसभा उपचुनाव में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के तेवर बदलते जा रहे हैं। पहले वे भाजपा और विकास के नाम पर वोट मांग रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव की तारीख निकट आ रही है, वे ग्वालियर-चंबल कें महल (सिंधिया राजपरिवार)के नाम पर वोट मांगने लगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved