• img-fluid

    भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष 2’ का फर्स्ट लुक हुआ आउट

  • February 12, 2023

    मुंबई (Mumbai)। भोजपुरी फिल्म जगत (Bhojpuri film world) के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘संघर्ष 2’ (conflict 2) का फर्स्ट लुक हॉट (first look hot) हो गया है। निर्माता रत्नाकर कुमार (Ratnakar Kumar) और निर्देशक पराग पाटिल की फिल्म के फर्स्ट लुक में वे शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड के दृश्य इस बात की ओर इशारा करते हैं कि खेसारी लाल यादव की फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है।

    ‘संघर्ष 2’ एक्शन पैक्ड सिनेमा है, जिसकी प्रस्तुति जितेंद्र गुलाटी और वर्ल्ड वाइड चैनल कर रही है। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, जिनकी पहचान क्वालिटी बेस्ट फिल्म करने की रही है। को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार और कुलदीप श्रीवास्तव हैं। इस फिल्म को पराग पाटिल ने निर्देशित किया है। ‘संघर्ष 2’ को लेकर वैसे भी बेहद चर्चा रही हैं। संघर्ष का पहला पार्ट भी ब्लॉकबस्टर था, जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि इसका सीक्वल उससे भी बड़ा होने जा रहा है, जिसकी एक झलक इस वैलेंटाइन 14 फरवरी को टीजर के रूप में दर्शकों को देखने को मिलेगी। टीजर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज होगा।



    फिल्म के फर्स्ट लुक आउट होने पर रत्नाकर कुमार ने कहा कि ‘संघर्ष 2’ को बेहद आधुनिक तकनीक से और बड़े स्तर पर बनाया गया है। यह फिल्म कहानी पटकथा स्क्रीनप्ले डायलॉग रोमांस म्यूजिक एक्शन से भरपूर है और एक कमर्शियल फिल्म की सारी जरूरतों को पूरा करती है। इसलिए हमारी फिल्म हर तरह के दर्शक वर्ग के लोगों को पसंद आने वाली है।

    बात अगर इस फिल्म की कास्टिंग की करें, तो फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कीर्ति यादव, सबा खान, वरण्या मल्होत्रा, सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल, अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, सामर्थ चतुर्वेदी, जे नीलम, रोहित सिंह मटरू, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो में हुआ है। फिल्म के गानों में शानदार लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी का है। फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। डीओपी आर प्रिंस है। एक्शन दिलीप यादव, एस मल्लेश और न्योंग का है।

    Share:

    Kiara-Siddharth की शादी में ऐसा था शाहिद-मीरा, जूही चावला और करण जौहर का लुक

    Sun Feb 12 , 2023
    मुंबई (Mumbai) । फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Siddharth Malhotra and Kiara Advani) की शादी की तस्वीरों का एक हिंडोला साझा किया। इस जोड़ी ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ महल (Suryagarh Palace of Jaisalmer) में शादी की थी। तस्वीरों में करण अपने सेलेब्रिटी दोस्तों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved