सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar of Uttar Pradesh) जिले में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है। यहां कुछ लोगो को पहली डोज कोविशील्ड (Covid Vaccination) की तो दूसरी डोज कोवैक्सीन की लगा दी गई है। वैक्सीन का कॉकटेल लेने वाले लोगों में दहशत है, हालांकि अभी किसी की तबीयत खराब होने का मामला सामने नहीं आया है। पूरा मामला बढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य क्षेत्र का है।
मामला दही कलां समेत एक अन्य गांव में लगभग 20 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज कोविशील्ड की लगाई गई। इसके बाद 14 मई को दूसरी डोज लगाते समय स्वास्थ्यकर्मियों ने भारी लापरवाही बरतते हुए कोवैक्सीन लगा दी। इस बात की जानकारी होते ही विभाग में हड़कंप मच गया। सब एक दूसरे पर इस गलती का आरोप लगाने लगे।
इस पूरे मामले में सीएमओ संदीप चौधरी कहना है कि लगभग 20 लोगों को स्वास्थ्यकर्मियों ने लापरवाही बरतते हुए कॉकटेल वैक्सीन लगा दी है। हमारी टीम इन सभी लोगों पर नजर बनाए हुए है। अभी तक किसी व्यक्ति में कोई समस्या नही देखने को नहीं मिली है। इस गंभीर लापरवाही के लिए हमने जांच टीम बना दी है। रिपोर्ट आते ही जो भी दोषी कर्मचारी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved