• img-fluid

    पहले पति को मार डाला फिर शव से बनाया संबंध, लाश के टुकड़े कर चूहों को भी खिलाया, पत्‍नी जेल से भी बाहर आयी

  • October 30, 2021

    नई दिल्ली। रूस (Russia) में एक महिला को अपनी पति की निर्मम हत्या (Wife Killed Husband) के आरोप में जेल भेजा गया. महिला पर आरोप लगा कि उसने पहले तो पति को जहर देकर मार डाला, फिर लाश के साथ यौन संबंध बनाए(have sex with zombies). इतना ही नहीं महिला पर पति के शव के कई टुकड़े करने और खून पीने का भी आरोप है. लेकिन कोर्ट में सुनवाई के बाद सबूतों के अभाव में महिला को रिहा(woman released) कर दिया. हालांकि, उसपर अब भी केस चल रहा है.
    खबरों के मुताबिक, सेंट पीटर्सबर्ग निवासी 37 वर्षीय आरोपी महिला का नाम मरीना कोखल (Marina Kokhal) है. मरीना पर अपने पति एंडी कार्टराईट (Andy Cartwright) की हत्या का आरोप है. एंडी कार्टराईट एक रैपर था. हालांकि, एंडी की हत्या में मुख्य संदिग्ध होने के बावजूद मरीना को हिरासत से रिहा कर नजरबंद कर दिया गया.



    महिला पर लगा पति की हत्या का आरोप
    दरअसल, पिछले साल अगस्त में एंडी कार्टराईट की मौत के मामले में मरीना कोखल को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद कोर्ट में वकीलों ने उसपर “अपने मृत पति का खून पीने और उसकी लाश के साथ यौन संबंध बनाने” का आरोप लगाया. वकीलों ने दावा किया कि मरीना ने अपनी 68 वर्षीय अपनी मां एलेना के साथ मिलकर रैपर पति को घातक जहर दिया था. रैपर का मौत से पहले एक 25 वर्षीय लड़की के साथ अफेयर चल रहा था.

    शव के साथ की गई थी क्रूरता
    जांचकर्ताओं के मुताबिक, कार्टराईट के शव को काटकर उसके कुछ अंगों को फ्रिज में रखा गया था. उसकी उंगलियों को चूहों को खिलाया गया था. फोरेंसिक विशेषज्ञों को कोई सबूत नहीं मिला, क्योंकि शव के कोई अंग घर में नहीं मिले. पूरे फ्लैट, सभी बर्तनों और सामानों को अच्छी तरह से धोया गया था. कुछ अंगों को तो वाशिंग मशीन में डालकर नष्ट किया गया. मरीना पर हर एक सबूत मिटाने का आरोप है.

    महिला को किया गया रिहा
    बीते दिनों सबूतों के अभाव में आरोपी महिला को रिहा कर दिया गया. कोर्ट ने उसे चार साल के बेटे से भी मिलने की इजाजत दे दी. रूसी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रिहा होने पर मरीना फूट-फूट कर रो पड़ीं और अपनी वकील इरिना स्कर्टू को गले लगा लिया. वह कोर्ट से निकलते समय मुस्कुरा रही थी. हालांकि, अभियोजकों ने हिरासत से उसकी रिहाई का कड़ा विरोध किया. वहीं फोरेंसिक एक्सपर्ट ने कहा कि दूसरी वैज्ञानिक विधियों से मिटाए गए सबूतों को हासिल करने की कोशिश की जा रही है.

    Share:

    सीरम इंस्टिट्यूट ने मांगी Covovax उत्पादन की मंजूरी, कहा-वयस्कों के लिए सुरक्षित है यह टीका

    Sat Oct 30 , 2021
    नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) (SII) ने आपात स्थिति में सीमित उपयोग (Emergency Use) के लिए कोविड-19 का टीके ‘कोवोवैक्स’ (Covovax) का महाराष्ट्र में अपने मंजरी विनिर्माण स्थल पर उत्पादन करने को लेकर शुक्रवार को भारत के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India) (DCGI) की मंजूरी मांगी। आधिकारिक सूत्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved