वॉशिंगटन: अमेरिका में एक महिला (US Woman) ने पहले बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति (Husband) को मौत के घाट उतारा फिर टीवी पर हत्यारों को पकड़ने की गुहार लगाती रही. महिला रोने का नाटक कर यह दिखाती रही कि उसे अपने पति के जाने का कितना दुख है और जब तक उसके हत्यारे पकड़े नहीं जाते वो चैन से नहीं बैठेगी. हालांकि, अब उसकी सच्चाई दुनिया के सामने आ गई है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
Wife ने जमकर किया नाटक
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी महिला का नाम जेनिफर लिन फेथ (Jennifer Lynne Faith) है और उसी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा था. यह घटना पिछले साल 9 अक्टूबर की है. इतने समय से पत्नी पुलिस को गुमराह कर रही थी. वो लगातार टीवी चैनलों पर आकर पति के हत्यारों को पकड़ने की अपील करती थी. उसका कहना था कि जिसने भी उसे 48 साल की उम्र में विधवा बनाया है, वो उसे जेल की सलाखों के पीछे देखना चाहती है.
House के बाहर हुई थी हत्या
वारदात वाले दिन जेनिफर अपने पति जेमी फेथ के साथ टेक्सास के डलास स्थित अपने घर के बाहर थी. पति-पत्नी अपने पालतु कुत्ते को वॉक के लिए लेकर आए थे. इसी दौरान जेनिफर ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. बाद में उसने पुलिस को बताया कि अज्ञात हमलावरों ने उसके पति जेमी की हत्या कर दी.
Boyfriend से बोला था झूठ
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने प्रेमी से झूठ बोला था कि पति उसे प्रताड़ित करता है. वो जानती थी कि प्रेमी उसे लेकर कितना पजेसिव है और वो यह बर्दाश्त नहीं कर पाएगा. पुलिस जांच में सामने आया है कि वारदात वाले महीने में 14000 कॉल्स और मैसेज हुए थे. पति की हत्या के बाद जेनिफर लिन फेथ मीडिया के बीच जाकर हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील करती रही. हालांकि, लगभग एक साल बाद उसका भेद खुल गया.
Police के हाथ लगे कई सबूत
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जांच में ऐसे कई सबूत मिले हैं, जिनसे साफ होता है कि जेनिफर ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा. वहीं, आरोपी के वकील ने अदालत में कहा कि जेनिफर के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है और पुलिस जानबूझकर उन्हें फंसा रही है. यदि महिला को दोषी पाया जाता है तो उसे उम्र कैद या फिर मौत की सजा हो सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved