img-fluid

पहले खुद स्वीकार किया आतंकी पालने की बात, अब भारत ने पाकिस्तान की UN में उधेड़ी बखिया

April 29, 2025

नई दिल्ली । भारत(India) ने UN यानी संयुक्त राष्ट्र(United Nations) में एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद(terrorism to pakistan) के मुद्दे पर घेरा है। खबर है कि भारत ने खासतौर से पड़ोसी मुल्क के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान का जिक्र किया है, जिसमें वह आतंकवादियों को पालने की बात स्वीकार करते नजर आ रहे हैं। भारत का कहना है कि इस ‘कबूलनामे’ से कोई हैरानी नहीं हो रही है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते तल्ख हैं।


UN में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने कहा, ‘पूरी दुनिया ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को आतंकवादी संगठनों को समर्थन, फंड और ट्रेनिंग देने के पाकिस्तान के इतिहास को स्वीकार करते हुए सुना है। इस कबूलनामे से किसी को कोई हैरत नहीं है और यह पाकिस्तान को दुष्ट राष्ट्र के रूप में दिखाता है, जो वैश्विक स्तर पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है। दुनिया आंख बंद नहीं कर सकती।’

क्या बोला था पाकिस्तान

मीडिया रिपोर्ट्स के दौरान एक इंटरव्यू के दौरान आसिफ से सवाल किया गया, ‘क्या आप यह मानते हैं कि इन आतंकवादी संगठनों को फंड करने और ट्रेनिंग देने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास रहा है।’ इसपर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा, ‘हम यह गंदा काम अमेरिका और ब्रिटेन समेत पश्चिम के लिए 3 दशकों से कर रहे हैं। … वो गलती थी और हम इसके कारण भुगत रहे हैं…।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरव्यू के दौरान ही उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के होने से भी इनकार कर दिया था। साथ ही TRF यानी द रेजिस्टेंस फ्रंट के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही थी। उन्होंने कहा, ‘लश्कर पुराना नाम है। यह अब नहीं है।’

Share:

  • कर्नाटक : भाषण के दौरान सीएम सिद्धारमैया ने आपा खोया, SP को थप्पड़ मारने के लिए उठाया हाथ

    Tue Apr 29 , 2025
    बेलगावी (कर्नाटक). कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री (CM) सिद्धारमैया (Siddaramaiah) सोमवार को उस समय गुस्से में आ गए, जब कुछ लोगों ने उनके भाषण (speech) के दौरान हंगामा किया। ये लोग कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता थे। इस दौरान सिद्धारमैया ने गुस्से में मंच पर एक पुलिस अधिकारी को थप्पड़ (slap) मारने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved