img-fluid

पहले किया सरेआम बेइज्जत, अब डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया ने दिया सम्मान

January 30, 2023

डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. बीते दिनों वॉर्नर ने बोर्ड पर सरेआम बेइज्जत करने का आरोप लगाया था. अब उस बेइज्जती के 2 महीने में ही वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा सम्मान दिया है. वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना है. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया, जहां वॉर्नर छाए रहे.

उनके लिए साल 2022 बेहद शानदार रहा था. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 13 मैचों में 552 रन बनाए थे. पिछले साल वॉर्नर ने वनडे में एक शतक और 4 अर्धशतक जड़े थे. वॉर्नर के अलावा बेथ मूनी को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे खिलाड़ी चुना गया. मार्नस स्टोइनिस साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 और ताहिला मैक्ग्राथ साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 खिलाड़ी चुना गया.

स्मिथ को वॉर्नर ने छोड़ा पीछे
साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी के लिए वॉर्नर का मुकाबला स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड से था. हेड से वॉर्नर और स्मिथ एक वोट आगे थे. स्मिथ और वॉर्नर के बीच कड़ा मुकाबला और वॉर्नर बाजी मारने में सफल रहे. वहीं बेथ मूनी ने कप्तान मेग लेनिंग को पीछे छोड़कर अवॉर्ड जीता.


वहीं वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में 170 रन ठोककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली एलिसा हीली 21 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुने गए स्टोइनिस ने पिछले साल 16 मैचों में 168.44 की स्ट्राइक रेट से 347 रन ठोके और 8 विकेट लिए. उन्होंने तेज गेंदबाज जोश हेलजवुड को पीछे छोड़ा. वहीं महिलाओं में ताहिला मैक्ग्राथ ने सबसे ज्यादा 31 वोट हासिल किए.

बेइज्जत करने का आरोप
दरअसल बीते दिनों सोशल मीडिया पर वॉर्नर ने एक पोस्ट शेयर करके बोर्ड के रवैये पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने अपनी अपील वापस लेने का ऐलान किया था. दरअसल 2018 में बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद उनकी कप्तानी पर आजीवन बैन लगा दिया था. कोड ऑफ कंडक्ट नियमों में बदलाव के बाद वॉर्नर ने बोर्ड में अपील की थी. वॉर्नर ने बोर्ड पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपील सप्ताहभर रखने के बाद उसे नजरअंदाज कर दिया और मैनेजमेंट की दिलचस्पी उनको सरेआम बेइज्जत करने में है.

Share:

भाजपा के नेता जम्मू -कश्मीर में ऐसे पैदल नहीं चल सकते क्योंकि वे डरते हैं - राहुल गाँधी

Mon Jan 30 , 2023
श्रीनगर । भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के समापन के दौरान (During Closing) राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने कहा (Said) भाजपा के नेता (BJP leaders) जम्मू -कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) ऐसे पैदल नहीं चल सकते (Can Not Walk like this) इसलिए नहीं कि (Not Because) जम्मू कश्मीर के लोग (People of Jammu-Kashmir) उन्हें चलने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved