लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर अब फिल्म बन रही है जिसका नाम है ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ (Invincible: The Untold Story of Yogi) फिल्म की पहली झलक सामने आ गई है। फिल्म के मोशन पोस्टर को शेयर किया गया है जिसमें एक्टर को अनंत जोशी (Anant Joshi) को भगवा रंग के कपड़ों में देखा जा सकता है। मोशन पोस्टर में योगी आदित्यनाथ की जर्नी दिखाने की कोशिश की गई। इस वीडियो में उनका आम जीवन, आध्यात्मिक और राजनीति जर्नी की एक झलक है। फिल्म में इसे विस्तार से दिखाया जाएगा।
View this post on Instagram
फिल्म को सम्राट सिनेमैटिक्स के तले बनाया जा रहा है। ऋतू मेंगी फिल्म की प्रोड्यूसर और रवींद्र गौतम ने डायरेक्शन की कमान संभाली है। फिल्म शांतनु गुप्ता की लिखित किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर पर आधारित है। इस फिल्म में उनके राजनीतिक फैसलों, त्याग, भगवान से उनका रिश्ता दिखाया जाएगा। योगी आदित्यनाथ की इस बायोपिक में एक्टर अनंत जोशी लीड रोल में हैं जिन्हें आपने रवि किशन की वेब सीरीज ‘मामला लीगल है’ में देखा होगा। इनके अलावा भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा सिंह, ईशान खट्टर के पिता राजेश खट्टर अहम रोल निभाते दिखेंगे।
फिल्म के डायरेक्टर रवींद्र गौरम ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा, “हमारी फिल्म हमारे देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है, जिसमें उत्तराखंड के एक सुदूर गांव के एक साधारण मीडिल क्लास के लड़के को दिखाया गया है, जो भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य का मुख्यमंत्री बन जाता है। उनकी यात्रा दृढ़ संकल्प, निस्वार्थता, विश्वास और नेतृत्व की है, और हमने एक ऐसा कुछ बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है जो उनके अविश्वसनीय जीवन के साथ न्याय करता है।” बता दें, इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved