• img-fluid

    पहली जी-20 फाइनेंस एंड सेंट्रल बैंक डेप्युटीज की बैठक बेंगलुरु में शुरू

  • December 13, 2022


    बेंगलुरू । वैश्विक आर्थिक संवाद (Global Economic Dialogue) और नीति समन्वय के लिए (For Policy Coordination) मंगलवार को पहली जी-20 (First G-20) फाइनेंस एंड सेंट्रल बैंक डेप्युटीज (FCBD) की बैठक (Meeting) बेंगलुरू में (In Bengaluru) शुरू हुई (Begins) । तीन दिवसीय बैठक जो भारतीय जी-20 प्रेसीडेंसी के तहत वित्त ट्रैक एजेंडे पर चर्चा की शुरूआत को चिन्हित करती है, केंद्रीय वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा संयुक्त रूप से मेजबानी की जा रही है।


    सदस्य देशों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के नेतृत्व में जी20 वित्त ट्रैक, आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर केंद्रित है। यह वैश्विक आर्थिक संवाद और नीति समन्वय के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान करता है। बैठक की सह-अध्यक्षता आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ और आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल डी. पात्रा कर रहे हैं। बैठक में जी20 सदस्य देशों और कई अन्य देशों और भारत द्वारा आमंत्रित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के उनके समकक्ष भाग ले रहे हैं।

    21वीं सदी की साझा वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों को फिर से उन्मुख करने सहित भारतीय जी20 प्रेसीडेंसी के तहत वित्त ट्रैक के एजेंडे पर चर्चा होगी, जिसमें वैश्विक ऋण कमजोरियों का प्रबंधन, वित्तीय समावेशन और उत्पादकता लाभ को आगे बढ़ाना, जलवायु कार्रवाई और एसडीजी के लिए वित्त पोषण, बिना समर्थित क्रिप्टो संपत्ति के लिए विश्व स्तर पर समन्वित दृष्टिकोण और अंतरराष्ट्रीय कराधान एजेंडा को आगे बढ़ाना शामिल है। इस बीच, पहली वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स की बैठक 23-25 फरवरी, 2023 को बेंगलुरु में होगी।

    Share:

    मध्य प्रदेश में होगी वेब सीरीज 'महारानी' के तीसरे सीजन की शूटिंग

    Tue Dec 13 , 2022
    भोपाल। हुमा कुरैशी अभिनीत वेब सीरीज महारानी (Web series Maharani) का दूसरा सीजन मध्य प्रदेश में शूट (shoot in madhya pradesh) हो चुका है। अब सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग (third season shoot) भी मध्यप्रदेश में होगी। हुमा को महारानी के दूसरे सीजन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का इंडिया टेलीविजन अवार्ड (India Television Awards) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved