अहमदाबाद (Ahmedabad) । पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की डिग्री मांगने को लेकर जुर्माना लगने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं। अहमदाबाद की अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) को तलब किया है। दोनों को 7 जून को कोर्ट में पेश होना होगा। इससे पहले कोर्ट ने केजरीवाल पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था।
याचिकाकर्ता के वकील अमित नायक (Advocate Amit Nayak) ने कहा, ‘कोर्ट ने 15 अप्रैल को दोनों आरोपियों (अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह) को कोर्ट में पेश होने को कहा था। आज उसी के सिलसिले में तारीख थी लेकिन समन में ज्यादा स्पष्टता नहीं है, इसलिए न्यायाधीश ने आदेश दिया है कि दोनों आरोपियों को शिकायत प्रतियों के साथ नए सिरे से समन जारी किया जाए। सुनवाई की अगली तारीख 7 जून है।
इससे पहले 31 मार्च को डिग्री विवाद में अरविंद केजरीवाल को उस समय झटका लगा जब हाई कोर्ट (High Court) ने उनपर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया था। हाई कोर्ट ने गुजरात यूनिवर्सिटी की याचिका पर केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को खारिज कर दिया था। केंद्रीय सूचना आयोग ने सात साल पहले गुजरात विश्वविद्यालय को पीएम मोदी की डिग्री के बारे में अरविंद केजरीवाल को सूचना देने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट ने केजरीवाल पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए 4 सप्ताह के भीतर जमा कराने को कहा था। पीएम मोदी की शिक्षा और डिग्री पर सवाल उठाते रहे केजरीवाल ने कोर्ट से मिले झटके पर हैरानी जताते हुए पूछा था कि क्या देश को यह पूछने का अधिकार नहीं है कि उनके पीएम कितने पढ़े हैं?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved