कटिहार। पहले हर चुनाव में बिजली, सड़क और पानी मुद्दा हुआ करता था। अब कोई चुनाव में इस मुद्दे की चर्चा नही करता है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार ने हर क्षेत्र में जो विकास किया है बताने की जरूरत नही है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बातें कही।
सुशील मोदी ने कहा कि सूबे में एनडीए कार्यकाल में जितना विकास हुआ है कांग्रेस और राजद की सरकार ने इसका हजारवां हिस्सा भी नही कर पाए। हम दावे के साथ कह सकते हैं कि 2005 में जब एनडीए की सरकार बनी उसके बाद से विकास हुआ। एनडीए की सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचाने का काम किया। अभी हर घर में 18-20 घंटे बिजली पहुंच रही है। अगले एक साल में गाँव हो या शहर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने किसानों के लिए हर खेत में बिजली पहुंचाने की दिशा में युद्ध स्तर पर काम कर रही है। अभी तक 01 लाख 40 हजार किसानों को खेती के लिए बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है। अगले दो साल में हर खेत में बिजली कनेक्शन पहुँच जाएगा। अभी बिजली प्रति यूनिट छह रुपया पचास पैसे की दर से आम लोगों को मिल रही है, परंतु किसानों को खेती करने के लिए सिर्फ 65 पैसे की दर से दी जा रही है। कोरोना में कोई भी गरीब परिवार भूखे नही सोए इसके लिए केंद्र सरकार ने पांच किलोग्राम अनाज मुफ्त देने कर रही है। यह अनाज छठ तक दिया जाएगा। सूबे की शहरी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या पर बोलते हुए सुशील मोदी ने कहा कि अगले पांच साल में कटिहार ही नही बल्कि सूबे के सभी महानगर व शहरी क्षेत्र में जल निकासी का व्यवस्था करेंगे, कितनी भी बारिश हो जाये हम पानी को जमने नही देंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved