img-fluid

20 साल बाद अल्जाइमर रोग के लिए मिली पहली दवा

June 08, 2021

खुशखबरी… अपनों तक को भूलने की बीमारी का मिला इलाज…
वॉशिंगटन। दुनियाभर के अल्जाइमर (alzheimer’s) के करोड़ों मरीजों के लिए यह खुशखबरी है कि भूलने की इस बीमारी (disease) के लिए 20 साल बाद पहली दवा को मंजूरी मिल गई है। अमेरिका में ईजाद इस दवा Aduhelm (aducanumab) से अब दुनियाभर के मरीजों में उम्मीद की किरण जागी है। यह ऐसी पहली दवा है जो बीमारी के प्रगति को रोक देती है।
इस दवा के निर्माण से जुड़े डॉक्टर बबाक तोउसी (doctor babak tousi) ने बताया कि पिछले 20 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब हमने अल्जाइमर की किसी दवा को मंजूरी दी है। हालांकि दवा को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि इससे गंभीर साइड इफेक्ट (side effects) भी हो सकता है। अमेरिकी एफडीए ने भी दवा को मंजूरी देते समय इस विवाद को माना है। अब एफडीए कंपनी बड़े पैमाने पर क्लिनिकल ट्रायल कराएगी ताकि इस दवा के फायदों के बारे में ठोस आंकड़े मिल सके और साइड इफेक्ट (side effects) का इलाज भी ढूंढा जा सके।


भारत में ही हैं 15 लाख मरीज
केवल भारत (India) में ही अल्जाइमर (Alzheimer’s) से पीडि़त मरीजों की संख्या 15 लाख से अधिक है। अल्जाइमर एक मानसिक रोग होता है, जिससे पीडि़त व्यक्ति की याददाश्त कमजोर हो जाती है। जब यह बीमारी बढ़ती है तो रोगी अपने परिवार के सदस्यों को भी भूलने लगता है। इस स्थिति में रोगी को हर समय एक केयर-टेकर की जरूरत होती है। क्योंकि वे बिना कुछ सोच-समझे यूं ही कहीं भी चले जाते हैं और खुद को भूल जाते है।

Share:

पेट्रोलियम मंत्री प्रधान का बड़ा बयान ,खर्च बढ़ गए, आमदनी घट गई इसलिए पेट्रोल के दाम बढ़ गए

Tue Jun 8 , 2021
  नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम के संबंध में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि सरकार की आमदनी काफी कम हो गई है और खर्चे काफी बढ़ गए हंै। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी लगातार कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं। इसी कारण देश में पेट्रोल-डीजल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved