इन्दौर। वर्षाकाल में पानी निकासी (water withdrawal during rainy season) के लिए जगह-जगह तोड़े गए नाला टेपिंग (out falls) के चलते एक बार फिर कान्ह नदी इतनी गंदी (dirty) हो गई है कि पांच-पांच फीट गाद जम गई है। अब पानी के तोड़े गए आउट फाल्स को ठीक करने के बाद कान्ह नदी की सफाई का अभियान बड़े पैमाने पर फिर शुरू किया जाएगा।
निगम (corporation) ने सवा सौ से ज्यादा ऐसे स्थान फिर चिन्हित किये हैं, जहां से कान्ह नदी में गंदा पानी आने लगा था। इसके अलावा कई फैक्ट्रियों (Factories) का गंदा पानी भी नदी को प्रदूषित कर रहा था। इसके चलते फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की जा रही है। आने वाले दिनों में सभी 19 झोनल कार्यालयों की टीमें साथ लेकर कान्ह नदी की सफाई का अभियान चलाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved