वॉशिंगटन। कोरोना वायरस से जूझ रही दुनिया के लिए एक अच्छी खबर है। अमेरिका में अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस का टीका दिया जा चुका है। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन के डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड ने इसकी जानकारी दी और बताया कि इन 10 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की दो में से पहली खुराक दी गई है।
रेडफील्ड ने कहा, ‘अमेरिका ने आज एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है। अधिकारियों के मुताबिक 10 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। यह टीकाकरण अभियान 10 दिन पहले शुरू किया गया था।’
मीडिया के साथ बातचीत के दौरान सरकार के ऑपरेशन वॉर्प स्पीड के चीफ अडवाइज़र मॉनसेफ ने बताया, ‘इस महीने तक 2 करोड़ लोगों को टीका देने का लक्ष्य हम शायद पूरा न कर पाएं लेकिन अमेरिका अगले साल यानी 2021 की पहली तिमाही तक 10 करोड़ लोगों को टीका देने के लक्ष्य पर आगे बढ़ रहा है।’
अमेरिका में बीते हफ्ते फाइज़र और बायोनटेक की बनाई वैक्सीन को मान्यता मिली और इसके बाद वैक्सीन की 30 लाख खुराक डिलीवर की गई थी। इस हफ्ते मॉडर्ना की वैक्सीन के 60 लाख खुराक और फाइज़र की वैक्सीन के 20 लाख खुराकों को डिलीवर किया जाएगा। अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। यहां अब तक 3 लाख 20 हजार लोगों की जान कोरोना वायरस ने ले ली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved