आष्टा। सोमवार को इस मौसम का कोहरा नागरिकों को देखने को मिला सुबह से ही घना कोहरा क्षेत्र में छाया हुआ था कोहरे के कारण भोपाल इंदौर हाईवे सहित अन्य मार्गों पर वाहन चालक हेड लाइट जलाकर वाहन चला रहे थे और वाहनों की रफ्तार पर भी अंकुश लगा हुआ था वाहन रेंगते हुए धीरे धीरे चल रहे थे। बता दे की नए साल की शुरुआत कोहरे से हुई है रविवार को भी नए साल की शुरुआत कोहरे से हुई थी 2 दिन से क्षेत्र में सुबह घना कोहरा देखने को मिल रहा है सोमवार को सुबह 4:00 बजे से चारों ओर घना कोहरा छा गया था इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी आज सबसे ज्यादा कड़ाके की ठंड देखने को मिली लोग आज सुबह भी अलाव जलाकर ठंड से बचते देखे गए।
हाईवे पर वाहन रेंगते हुए चल रहे थे
सोमवार को कोहरे के कारण वाहनों पर भी एक तरह से ब्रेक लग गया था भोपाल इंदौर हाईवे सहित अन्य मार्गों पर आज सुबह से ही वाहन धीरे-धीरे चल रहे थे वह भी अपने-अपने वाहनों की हेड लाइट जला कर।
आज ठंड ने लोगों को कप कपा दिया
सीजन के पहले कोहरे के साथ कप कपा देने वाली ठंड के साथ ही घने कोहरे ने लोगों को आज परेशान कर दिया यही कारण रहा कि लोग आज सुबह से भी अलाव जलाकर ठंड से बच रहे थे इधर एक हफ्ते बाद आज स्कूल खुले तो बच्चों को ठंड का सामना करना पड़ा सबसे ज्यादा परेशानी आज कड़ाके की ठंड से बच्चों को जूझना पड़ा। इधर ठंड के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग लोगों को भी उठानी पड़ी। बुजुर्ग व अन्य लोग अलाव जलाकर ठंड और ठंडी हवाओं से बचते नजर आए सुबह 9:00 बजे तक घना कोहरा और कड़ाके की ठंड रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved