• img-fluid

    पहले KKR और अब CSK से मात, यूएई में विराट कोहली की RCB के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

  • September 25, 2021

    नई दिल्‍ली: विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 35वें मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 156 रन बनाए. विराट कोहली (53) और देवदत्‍त पडिक्‍कल (70) ने बेहतरीन पारी खेली. जवाब में चेन्‍नई ने 18.1 ओवर में 4 विकट के नुकसान पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

    चेन्‍नई सुपर किंग्‍स इस जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं 3 बार की फाइनलिस्‍ट आरसीबी की यूएई में यह लगातार 7वीं हार है. यूएई में खेला जा रहा आईपीएल 2021 का दूसरा चरण विराट कोहली की आरसीबी के लिए कुछ अच्‍छा नजर नहीं आ रहा है. टीम विदेशी जमीं पर लगातार संघर्ष कर रही है.


    लय से भटकी आरसीबी
    सीजन का पहला चरण आरसीबी के लिए शानदार रहा था, मगर यूएई में तो वो अपनी लय से भट‍क गई और इस हार के साथ वह डेंजर जोन में जाने के करीब पहुंच गई है. पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और अब चेन्‍नई के हाथों यूएई में आरसीबी को लगातार दूसरी हार मिली. केकेआर और अब चेन्‍नई में मिली हार यूएई में आरसीबी की लगातार 7वीं हार है. 5 हार पिछले सीजन में मिली थी.

    पिछले सीजन आरसीबी को सीएसके से 8 विकेट, मुंबई से 5 विकेट, सनराइजर्स हैदराबाद से 5 विकेट, दिल्‍ली कैपिटल्‍स से 6 विकेट और सनराइजर्स हैदराबाद से 6 विकेट से हार मिली थी. वहीं इस सीजन अभी तक केकेआर से 9 विकेट से और सीएसके से 6 विकेट से हार मिली.

    Share:

    प्रदेश के गांवों में बनेगा Tourism Cluster

    Sat Sep 25 , 2021
    ग्रमीणों को आत्मनिर्भर बनाने ग्रामीण पर्यटन पर सरकार का फोकस देशी-विदेशी पर्यटकों को पसंद आ रहा ग्रामीण सौंदर्य भोपाल। कांक्रीट के जंगल बनते शहरों से लोगों का मन ऊब चुका है और वे गांवों की आबोहवा में कुछ दिन सुकून का बिताना चाहते हैं। लोगों की इस मंसा को भांपते हुए सरकार ने ग्रामीण पर्यटन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved