नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है। गुप्ता ने कहा कि पहले दिल्ली में 15 वर्षों तक राज करने वाली कांग्रेस की सरकार और अब पिछले 6 वर्षों से आप की सरकार ने दिल्ली की झुग्गी-बस्ती में रहने वालों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है और उन्हें धोखा दिया है। गुप्ता ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे ट्रैक से जिन 48 हजार झुग्गी बस्तियों को हटाने का आदेश दिया है, उन झुग्गी बस्तियों में रहने वाले परिवारों को दिल्ली सरकार खाली पड़े 52 हजार मकान आवंटित करे।
आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सुधार आश्रय बोर्ड जो दिल्ली सरकार के अधीन है, जिसके मुखिया स्वयं केजरीवाल हैं और उपाध्यक्ष सत्येंद्र जैन हैं, इनकी अगुवाई में चलने वाले दिल्ली सुधार आश्रय बोर्ड को रेलवे ने भी झुग्गियों के पुनर्वास के लिये 11.25 करोड़ रुपए दिए थे। लेकिन पिछले 6 वर्षों में दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस निमित कोई कदम नहीं उठाए, झुग्गीवसियों को सिर्फ धोखा दिया। गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार के पास कई वर्षों से जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण योजना के तहत जो 52,000 मकान बनाने की योजना बनाई गई थी और जो (नरेला, बवाना, घोघा, बपरोला, घेवरा, द्वारका आदि) बनकर तैयार खड़े हैं उन्हें अभी तक आवंटित नहीं किया गया जबकि इन मकानों के रख-रखाव के लिये करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस की सरकार ने 2008 में राजीव रत्न आवास योजना प्रारंभ की थी जिसके तहत 60 हजार मकान झुग्गी-बस्ती वालों को बनाकर दिया जाना था, लेकिन दिया नहीं गया। इसके लिए लोगो ने 2,77,518 आवेदन भी जमा करवाये थे और प्रत्येक आवेदन के लिये 100 रुपये की फीस भी दी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस योजना के तहत झुग्गी वासियों को एक भी मकान आवंटित नहीं किया। उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों में दो बार एनजीटी ने भी आदेश पारित कर झुग्गियों में रहने वालों के लिए वैकल्पिक आवास की व्यवस्था करने के आदेश दिए थे परन्तु दिल्ली सरकार मूक दर्शक बने बैठी हुई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved