• img-fluid

    पहले एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत, अब कांग्रेस-भाजपा ने जवाब देने के लिए मांगा 7 दिन का समय

  • November 18, 2024

    नई दिल्ली। भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने हाल ही में झारखंड और महाराष्ट्र में एक-दूसरे के खिलाफ आचार संहिता (Code of Conduct) के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) के सामने शिकायतें दर्ज कराई थीं। अब दोनों ही पार्टियों ने इन शिकायतों (Complaints) पर जवाब देने के लिए आयोग से 7 दिन का समय और मांगा है।

    बताया गया है कि चुनाव आयोग ने शनिवार को दोनों पार्टियों के अध्यक्षों से उनके नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर जवाब दर्ज कराने को कहा था। ईसी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और कांग्रेस के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को अलग-अलग चिट्ठियां भेजकर उनसे एक-दूसरे की शिकायत पर जवाब देने को कहा था। चुनाव आयोग ने इसके लिए दोनों राजनीतिक दलों के प्रमुखों से 1 बजे तक औपचारिक जवाब मांगा था। अब दोनों पार्टियों ने शिकायतों पर जवाब भेजने के लिए आयोग से 7 दिन का समय और मांगा है।


    जहां कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है, वहीं भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेताओं पर झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार के दौरान शिकायतें की गईं। इस पर चुनाव आयोग ने दोनों दलों को लोकसभा चुनाव के दौरान जारी किए गए अपने परामर्श को याद दिलाया था और कहा था कि स्टार प्रचारकों और नेताओं पर नजर रखी जाए, ताकि सार्वजनिक व्यवस्था का उल्लंघन न हो और चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा सके।

    Share:

    मणिपुर में 'ऑल आउट' एक्शन प्लान, 24 घंटे चलेगा ऑपरेशन, अब रवाना होंगे CRPF के 4000 जवान

    Mon Nov 18 , 2024
    नई दिल्ली। मणिपुर (Manipur) में जारी हिंसा के बीच केंद्र सरकार (Central Government) ने अब बड़ा कदम उठाया है। इस बार ‘ऑल आउट’ (All Out) एक्शन प्लान का मसौदा तैयार किया गया है। देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CRPF) को लीड रोल में रखा जाएगा। केंद्र सरकार में विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, मणिपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved