img-fluid

दिल्ली में Zika virus का पहला मामला, हल्के लक्षण के चलते हफ्ते भर बाद मरीज को मिली छुट्टी

December 12, 2021

नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) में जीका वायरस (Zika virus) का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली के एक मरीज में इस संक्रमण (Infection) की पुष्टि हुई है लेकिन हल्के लक्षण के चलते मरीज को करीब हफ्ते भर बाद छुट्टी दे दी गई। फिलहाल मरीज स्वस्थ है। बीते महीने 61 वर्षीय मरीज को नई दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल (RML Hospital) में भर्ती कराया गया था। मरीज को बुखार के साथ सिर दर्द जैसे लक्षण थे। मरीज की जांच के साथ ही अस्पताल के माइक्रोबॉयोलाजी विभाग ने जब जीका वायरस की जांच की तो संक्रमण की पुष्टि हुई।

अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि दिल्ली के शादीपुर इलाका निवासी मरीज की हालत अब पहले से ठीक है। उनमें जीका वायरस की पुष्टि हुई है लेकिन लक्षण काफी हल्के थे। माइक्रोबॉयोलोजी लैब में जीका वायरस की पुष्टि होने के बाद सैंपल दिल्ली एम्स और पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी (एनआईवी) भी भेजा गया था। यहां से इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) की टीम को सूचना दी गई है।


उन्होंने बताया कि इस तरह के मामलों की सही पहचान के लिए सभी विभागों को भी सूचित किया गया है। साथ ही कहा है कि संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने और उन्हें लैब तक पहुंचाने में सभी नियमों का पालन करें जिससे संक्रमण की पहचान हो सके। उन्होंने बताया कि अभी तक दूसरा कोई और मामला सामने नहीं आया है।

परिवार में नहीं मिला कोई और संक्रमित
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने दिल्ली में जीका वायरस का एक केस मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद अस्पताल से मिले पते पर सर्विलांस टीम भी पहुंची थीं। यहां मरीज के परिजनों की जांच भी की गई। साथ ही आसपास पूरी गली की जांच टीम ने की है लेकिन कोई भी सैंपल संक्रमित नहीं मिला है। उम्मीद जताई जा रही है कि मरीज कहीं और से संक्रमित हुआ होगा।

Share:

इन जातकों पर अलग दिखाई देती हैं सूर्यदेवता की कृपा

Sun Dec 12 , 2021
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में सूर्यदेव को सभी ग्रहों का राजा माना गया है। मान्यता है कि यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्यदेव शुभ फल प्रदान करें तो उसका समाज में खूब यश, सम्मान बढ़ता है। यहां तक कि उसे पिता का हमेशा आशीर्वाद प्राप्त रहता है, जबकि सूर्य के कमजोर होने पर उसके भीतर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved