img-fluid

अमेरिका और ब्राजील में आया ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला

December 02, 2021

वाशिंगटन ! दुनिया में अभी तक कोरोना का पुराना वैरियंट (old variant) खत्‍म नहीं हुआ कि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) ने और खतरे में डाल दिया है। इसको लेकर सभी देश सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए है इसके बाद भी संक्रमण फैलने लगा है। अब तक 23 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Variant Omicron) के केस देखने को मिल चुके हैं। हाल ही में ब्राजील में कोरोना के ओमीक्रेन वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है, जिसकी चपेट में एक दम्पति आए हैं।
ब्राजील की हेल्थ रेग्यूलेटरी एजेंसी की ओर से कहा गया है कि देश में इससे पीड़ित यह व्यक्ति हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के साओ पोलो से आया है जबकि इसकी पत्नी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।



तो वहीं अब इसने अमेरिका में भी दस्तक दे दी है। दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन के लक्षण दिखे हैं। अमेरिका में ओमिक्रॉन का यह पहला मामला है। अमेरिकी राष्ट्रपति के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथोनी फौसी का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका से कैलिफोर्निया लौटे व्यक्ति में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पहला पुष्ट मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका था और उसने हल्के लक्षणों का अनुभव किया जिसमें अभी सुधार आ रहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने कहा है कि विश्व स्वास्ठ्य संगठन के 6 में से पांच क्षेत्रों से अब तक 23 देशों से ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आ गए हैं। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अधनोम ने यह भी आशंका जताई है कि यह वैरिएंट अभी कहीं ज्यादा देशों में फैलेगा।  कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पहचान के बाद से दक्षिण अफ्रीका में कोविड से संक्रमण के मामलों में 403 फीसदी की भयानक वृद्धि हुई है। इसके अलावा संक्रमण दर भी 10 फीसदी के पार हो गई है। वहीं, अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों में 87 फीसदी को टीका नहीं लगा है।
इस संबंध में दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ अब्दुल-करीम ने बताया कि सप्ताह के अंत तक 10,000 से अधिक दैनिक संक्रमण के मामले सामने आ सकते हैं, जिससे अगले दो से तीन सप्ताह में अस्पतालों पर भारी दबाव पड़ सकता है

Share:

Omicron : हाई रिस्क देशों से आईं 11 फ्लाइट्स, जांच में 6 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव

Thu Dec 2 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) ने पूरी दुनिया को दहशत में डाल दिया है। अभी तक इस नए वेरिएंट (new variant) को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती पड़ताल के बाद भी इसे खतरनाक माना जा रहा है। इसी वजह से भारत सरकार ने भी अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved