इकलौती युवती की शिकायत पर माता-पिता सहित 11 लोगों पर प्रकरण
इंदौर। कल सुबह भंवरकुआं थाने के पीछे एक धर्म विशेष के सतप्रकाशन कार्यालय में धर्मांतरण की खबर लगते ही हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करते हुए अंदर घुस गए। यहां आसपास के जिलों से लाए गए लोगों को प्रार्थना करवाई जा रही थी। कार्यकर्ताओं ने जब वहां मौजूद लोगों से बात की तो सबने अपने नाम हिन्दू बताए और कहा कि उन्हें यहां धर्म परिवर्तन के लिए लाया गया था। इस पर हिन्दूवादियों ने नारेबाजी करते हुए भयानक हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने न केवल मामला शांत कराया, बल्कि इस मामले में 11 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली।
घटना के बाद सतप्रकाशन संचार भंवन में हंगामा देखते हुए कल भारी मात्रा में पुलिस बल लगाया गया और सभा में मौजूद 24 साल की शालिनी कौशल की शिकायत पर उसके पिता राकेश कौशल निवासी नयापुरा गुजरखेड़ा महू, उसकी पत्नी रानी कौशल, गणेश पिता रणजीत निनामा निवासी रतलाम, लवीना निवासी नंदानगर, हेमंत पिता राधेश्याम धाकड़ निवासी रतलाम, उसकी पत्नी शांति, उसकी मां कांता, मनीष पिता डेविड डाबर निवासी महू, जितेंद्र मेढ़ा निवासी पेटलवाद झाबुआ, रुबिन पिता मोतीलाल निवासी भंवरकुआं, विपिन पिता लोकेश वसुनिया निवासी महू के खिलाफ प्रकरण कायम किया गया।
15 दिनों से बंट रहे थे पर्चे
इस पूरे मामले में भीड़ इकट्ठी करने वालों में हेमंत धाकड़ नामक व्यक्ति का नाम आ रहा है। हेमंत पिछले 15 दिनों इंदौर के आसपास के गांवों में लोगों को पर्चे बांटकर इंदौर में इकट्ठा करने लिए बाध्य कर रहा था। हेमंत फिलहाल पुलिस के रिकार्ड में फरार है।
धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने के बाद इंदौर में पहली कार्रवाई
बीते दिनों राज्य सरकार द्वारा धर्मांतरण को लेकर बनाए गए नए कानून में यह इंदौर पुलिस की पहली बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। आईजी हरिनारायणचारी मिश्र का कहना है कि सरकार द्वारा बनाए गए नए कानून में इंदौर में यह पहली कार्रवाई है। इससे पहले प्रदेश के अन्य शहरों में कार्रवाई हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved