• img-fluid

    Hero के लिए फिल्म सेट को एक शहर से दूसरे शहर जाने का पहला मामला

  • December 31, 2020

    मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता रजनीकांत, बस नाम ही काफी है। राजनीति उनको ज्वॉइन करने वाली थी, लेकिन ऐन मौके पर उसे मुंह की खानी पड़ी। हैदराबाद में जिस फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान वह बीमार पड़े, अब उस सेट को जाकर चेन्नई में थलाइवा से शूटिंग करानी होगी। वैसे तो कोरोना भी थलाइवा को नहीं हो सका और बस थोड़ा सा खून गर्म करके चलता बना। लेकिन, किसी फिल्म का सेट किसी सितारे के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाने का भारतीय सिनेमा का ये पहला मौका बनने जा रहा है।

    रजनीकांत को राजनीति में न आने का संदेश सीधे भगवान से मिला। उन्होंने इस संदेश को अपने प्रशंसकों के बीच प्रसाद की तरह बांट दिया। बरसों से तमिल राजनीति में कुछ उथल पुथल की आस लगाए बैठे उनके प्रशंसकों को फिर भी गम नहीं है। वे खुश हैं कि थलाइवा खुश हैं। कमल हासन अभी एक जोर इस बारे में और लगाने वाले हैं, लेकिन रजनीकांत के करीबी फिल्म निर्माता कहते हैं कि ये संदेश जहां से भी आया हो, लेकिन, इसके बाद से ही थलाइवा का रक्तचाप उच्च बिंदु पर पहुंचा था।

    रजनीकांत ने अपनी फिल्म ‘अन्नाथे’ की शूटिंग कुछ ही समय पहले शुरू की थी। लेकिन, इस शूटिंग को अचानक से रोकना पड़ा क्योंकि फिल्म के सेट पर काम कर रहे आठ कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इस मौके पर रजनीकांत का भी कोरोना परीक्षण करवाया गया लेकिन वह इस वायरस से बचे रहे। हालांकि किसी बात को लेकर उन्हें रक्तचाप की समस्या हुई और वह लंबे समय तक अस्पताल में भी रहे। यीशु के जन्मदिन पर वह घर लौटे। घर की लक्ष्मी ने उनका स्वागत किया और अब वह थोड़ा आराम से हैं।

    उधर, सिनेमा के ‘भगवान’ के भक्तों ने भी पूजा जारी रखी है। ‘अन्नाथे’ के निर्माताओं ने फैसला लिया है कि अब वह रजनीकांत को हैदराबाद आने को ही नहीं कहेंगे। नहीं तो रजनीकांत को ज्यादा दौड़ भाग करनी पड़ेगी। रजनीकांत को उनकी फिल्म का काम अब घर में ही लाकर दिया जाएगा। वह भी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।

    फिल्म ‘अन्नाथे’ के निर्माताओं ने फैसला लिया है कि वह फिल्म का पूरा का पूरा सेट ही चेन्नई ले आएंगे। फिल्म की शूटिंग लंबे समय से अटकते जाने के कारण फिल्म के निर्माताओं की कॉस्ट ऑफ मनी बढ़ती जा रही है। फिल्म इस साल अप्रैल में ही खत्म हो गई होती लेकिन कोरोना वायरस का सारा काम रुक गया। इस फिल्म का निर्देशन सिरूथाई शिवा कर रहे हैं और रजनीकांत के अलावा इस फिल्म में खुशबू, नयनतारा, कीर्ति सुरेश, प्रकाश राज जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    Share:

    MP : झुग्गी में एक बल्ब का बिल आया 13,731, ऊर्जा मंत्री के पहुंचते ही हुआ 212

    Thu Dec 31 , 2020
    भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली कंपनी का एक बड़ा कारनामा देखने को मिला जहां झुग्गी में एक बल्ब का बिल 13,731 भेजा गया। मामला तब सामने आया जब गरीब महिला अपनी शिकायत लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह के शासकीय आवास पर पहुंची। पीड़िता की गुहार सुनकर उर्जा मंत्री महिला के घर पहुंचे और तुरंत बिजली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved