सिलावट को जल संसाधन के बजाय बड़ा विभाग मिलने की संभावना
इन्दौर। कल भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच हुई बातचीत के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत मिलने लगे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मलमास लगने के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा और भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी भी घोषित हो जाएगी। यह भी माना जा रहा है कि इसी माह निकाय चुनावों के लिए आचार संहिता भी लग सकती है।
सिंधिया तीसरी बार कल प्रदेश में आए थे और इस बार उनकी संगठन तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भी जो चर्चा हुई है, उसके बाद अब तय है कि मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद शुरू हो जाएगी। सांवेर विधायक तुलसी सिलावट भी कल भोपाल में ही थे और शिवराज तथा सिंधिया के साथ ही वे विमान से इन्दौर आए और पूरे समय साथ रहे। 15 तारीख से मलमास भी लगना है और ऐसे में कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है। अगर मलमास को माना गया तो इसके पहले ही मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। सिलावट और गोविंदसिंह राजपूत इसमें शामिल होंगे यह तय है, लेकिन इसके बाद खाली बचे 4 अन्य मंत्री पदों पर किसको लिया जाएगा इसको लेकर अभी तय नहीं हुआ है। वैसे अन्य मंत्री भाजपा के ही पुराने विधायकों में से बनाए जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि सिलावट को जल संसाधन के बजाय कोई बड़ा विभाग दिया जा सकता है। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी अपनी बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी की घोषणा कर सकते हैं। इस कार्यकारिणी में कई इन्दौरी नेताओं को लिया जा सकता है। प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा के बाद इन्दौर की नगर और जिले की कार्यकारिणी की घोषणा भी हो जाएगी। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर ने लगभग अपनी सूची तैयार कर ली है और भोपाल से हरी झंडी मिलते ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved