इंदौर। कल रात को पटेल ब्रिज (Patel Bridge) के समीप सफाई (cleaning) कर रहे सीएसआई, दरोगा और निगमकर्मियों (corporators) का वहां कुछ लोगों से विवाद हो गया। इसके बाद जमकर मारपीट (fight) हो गई। आरोप है कि निगमकर्मियों ने तीन से चार युवकों को बुरी तरह पीटा और सडक़ पर लेटाकर झाड़ू और लात-घूंसों से अधमरा कर दिया। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और इसके वीडियो भी बना लिए गए थे। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। निगमकर्मियों (corporators) के खिलाफ सेंट्रल कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
कल रात 8.30 से 9 बजे के लगभग पटेल ब्रिज (Patel Bridge) के नीचे सीएसआई हर्षित लोधी, दरोगा संदीप रानवे और निगमकर्मी सुनील करोसिया तथा अजय बंदावड़े के साथ-साथ कई निगमकर्मी सफाई कर रहे थे। इसी दौरान सडक़ पर खड़े हिमांशु पिता दिनेश हिंगेकर निवासी सरवटे, दीपक पिता गोपाल जाट निवासी मल्हारगंज, सुनील ओमप्रकाश यादव सुभाष मार्ग और एक अन्य का सडक़ पर कचरा फेंकने को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि यह तीनों-चारों युवक सडक़ किनारे कुछ खा-पी रहे थे और इसी दौरान विवाद हो गया। मामला बढऩे पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। अचानक निगमकर्मियों ने तीनों-चारों युवकों को घेरकर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। कुछ ने झाड़ू के डंडों से युवकों की बुरी तरह पिटाई की और उन्हें सडक़ पर पटकने के बाद भी उनकी पिटाई करते रहे। वहां से गुजर रहे कई राहगीरों ने न केवल इसका वीडियो बना लिया, बल्कि सेंट्रल कोतवाली पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी। थोड़ी ही देर में पुलिसकर्मियों की टीम वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत चिंताजनक है। इनकी रिपोर्ट के आधार पर सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने सीएसआई हर्षित लोधी, दरोगा संदीप रानवे, सुनील करोसिया, अजय बंदावड़े और अन्य के खिलाफ मारपीट करने और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। घटना के बाद वहां अन्य क्षेत्रों के भी सफाईकर्मी कल रात को पहुंच गए थे। पुलिस ने जमा भीड़ को हटाया और यातायात सुचारु कराया। कुछ कर्मचारी अन्य क्षेत्रों के भी वहां पहुंचे थे और घटना की जानकारी लेते रहे। निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी पुलिस अफसरों और निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved