img-fluid

विशेष विमान से कोलकाता पहुंची वैक्सीन की पहली खेप

January 12, 2021

कोलकाता । कोविड-19 से बचाव के लिए स्वदेशी वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार दोपहर विशेष विमान से कोलकाता पहुंच गई है। वैक्सीन हवाई अड्डे से सेन्ट्रल वैक्सीन सेन्टर को पहुंचा दिया गया।

मंगलवार को अपराहन 1:45 बजे के करीब दमदम हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के विशेष विमान से वैक्सीन की पहली खेप पहुंची। यहां स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन को ट्रक से बाग़बाजार में मौजूद सेंट्रल मेडिकल स्टोर में ले जाया गया है। यहां विशेष तापमान पर इसे संरक्षित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी से पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल सरकार टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राज्य में पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग व फ्रंटलाइन के छह लाख कर्मचारियों को सूचीबद्ध किया गया है।पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र सरकार कि ओर से तैयार वैक्सीन डाटाबेस रिकॉर्ड के लिए मोबाइल एप्लीकेशन “को-विन” पर स्वास्थ्य कर्मियों की सूची अपलोड कर दी है।

Share:

मुरैना : जहरीली शराब से अब तक 12 लोगों की मौत, परिजनों ने सड़क‍ पर शव रखकर किया प्रदर्शन

Tue Jan 12 , 2021
दो अधिकारी निलंबित, सीएम ने दिये जांच के निर्देश मुरैना । मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम छेरा मानपुर, पहावली और बिलिय्यां पूरा में जहरीली शराब पीने से मंगलवार दोपहर तक मरने वालों की संख्या बढक़र 12 हो गई है। प्रशासन ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रभारी जिला आबकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved