• img-fluid

    टीम इंडिया का पहला बैच ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना, रोहित-कोहली और गंभीर नहीं आए नजर

  • November 11, 2024

    नई दिल्ली। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy of 5 matches) का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ (Team India players and support staff) कई बैच में ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे। पहला बैच रविवार रात मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर नजर आया, जिसमें युवा खिलाड़ियों की टोली नजर आई, वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ हेड कोच गौतम गंभीर (Head coach Gautam Gambhir) इस दौरान नजर नहीं आए। शुभमन गिल ने अपने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट से यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक नायर के साथ फोटो भी शेयर की थी।


    टीम इंडिया के पहले बैच का मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ सपोर्ट स्टाफ के साथ आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल बस से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    बता दें, बीसीसीआई ने आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड चुना है जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और नितीश कुमार रेड्डी पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में है। इन सभी खिलाड़ियों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेला था।

    वहीं गौतम गंभीर आज यानी सोमवार, 11 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे। बताया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी रोहित शर्मा कोच के साथ नजर नहीं आएंगे। इससे यह इशारा मिल रहा है कि रोहित पहले टेस्ट में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, किसी भी बड़े दौरे से पहले कप्तान और कोच दोनों मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं।

    22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत होगी। इसके बाद दोनों टीमें एडिलेड ओवल में 6 से 10 दिसंबर पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगी। तीसरा टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के गाबा में होगा, इसके बाद 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। पांचवां और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।

    भारत का स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

    रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

    Share:

    महाराष्ट्र में कड़े प्रावधानों के साथ बनेगा धर्मांतरण रोधी कानून, BJP ने घोषणा पत्र में किए कई वादे

    Mon Nov 11 , 2024
    मुम्बई। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) के लिए रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें कड़े प्रावधानों के साथ धर्मांतरण रोधी कानून (Anti-conversion law) बनाने का वादा किया। साथ ही उद्योग की जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षण के लिए एक कौशल जनगणना (Skills Census) के साथ-साथ निम्न आय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved