मुंबई। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) साइबर सेल (cyber cell) ने ‘बुलीबाई’ ऐप (‘Bulibai’ app) मामले में बेंगलुरु (Bangalore) के एक 21 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत (custody) में लिया है। मुंबई पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी। इससे पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह राज्य मंत्री सतेज पाटिल (Minister of State for Home Satej Patil) ने सोमवार को पुलिस (police) को “बुली बाई” ऐप ((‘Bulibai’ app)) के डेवलपर्स (Developers) के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था जिसके बाद इस मामले में ये पहली बड़ी कार्रवाई है। मुंबई पुलिस साइबर सेल (cyber cell) ने ‘बुली बाई’ ऐप मामले में बेंगलुरु से जिस 21 वर्षीय आरोपी को पकड़ा है वह एक इंजीनियरिंग (Engineering) छात्र है।
‘बुली बाई’ ऐप मामले पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बेंगलुरु (Bangalore) से हिरासत में लिए गए संदिग्ध की उम्र के अलावा उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आईपीसी और आईटी (IPC and IT) एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि “बुली बाई” ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें “नीलामी के लिए” पोस्ट की जाती थीं। मंत्री ने “सुल्ली डील्स” ऐप के खिलाफ निष्क्रियता पर केंद्र से सवाल किया। “बुली बाई” ऐप से पहले इसी तरह का एक “सुल्ली डील्स” ऐप भी था जिस पर पिछले साल इसी तरह मुस्लिम महिलाओं की “नीलामी” का आरोप है। ‘बुली बाई’ नाम के ऐप को कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों की नीलामी करते हुए पाया गया था।
कुछ महीनों पहले कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने इसी तरह का ऐप ‘सुल्ली डील’ बनाया था, जिसमें सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें, उनके सोशल मीडिया अकाउंट से ली गईं, उन्हें अपलोड कर नीलाम की गईं। सोशल मीडिया पर नाराजगी के बाद केंद्र सरकार ने ऐप को हटाने का निर्देश दिया था। शनिवार को एक महिला पत्रकार ने बुल्ली बाई ऐप पर ‘डील ऑफ द डे’ बताकर बेची जा रही अपनी तस्वीर को शेयर किया। पत्रकार ने ट्विटर पर कहा, “यह बहुत दुखद है कि एक मुस्लिम महिला के रूप में आपको अपने नए साल की शुरुआत इस डर और घृणा के साथ करनी पड़ रही है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved