चंडीगढ़ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में सेंध (security lapse) की घटना के बाद गृह मंत्रालय की टीम के निशाने पर आए फिरोजपुर के एसएसपी (Firozpur SSP) को पंजाब सरकार (Punjab Government) ने बदल दिया है। पंजाब सरकार ने राज्य में चुनाव के ऐलान से महज एक घंटा पहले जारी आदेश में आठ आईपीएस तथा दो पीपीएस अधिकारियों को बदला है।
पंजाब सरकार द्वारा शनिवार की दोपहर जारी आदेश के अनुसार आईपीएस नौनिहाल सिंह को पुलिस आयुक्त जालंधर, अरुण कुमार मित्तल को आईजी रूपनगर रेंज, डॉ.सुखचैन सिंह गिल को पुलिस आयुक्त अमृतसर, डॉ.नानक सिंह को एसएसपी गुरदासपुर लगाया गया है। इसी प्रकार आईपीएस अलका मीना को एसएसपी बरनाला की जिम्मेदारी दी गई है।
पंजाब सरकार ने आईपीएस नरेंद्र भार्गव को एसएसपी फिरोजपुर तैनात करते हुए फिरोजपुर के निवर्तमान एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस को कमांडेंट थर्ड बटालियन आईआरबी लुधियाना में लगाया है। पीपीएस अधिकारी हरकमलप्रीत सिंह को एएआईजी कांउटर इंटेलीजेंस तथा कुलजीत सिंह को कमांडेंट पीएपी जालंधर लगाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved