नई दिल्ली (New Delhi)। लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के मेंटर गौतम गंभीर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली (Batsman Virat Kohli) और लखनऊ की टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (bowler naveen ul haq) ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की गरिमा को बिगाड़ने का काम किया। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और आईपीएल की आयोजन समिति ने इन तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बीसीसीआई ने गंभीर, विराट और नवीन पर भारी भरकम जुर्माना ठोका है।
आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट को ब्रीच करने के लिए लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना ठोका गया है। आरसीबी के बैटर विराट कोहली की भी 100 फीसदी मैच फीस काटी जाएगी। इसके अलावा नवीन उल हक को मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना देना होगा। मैच के कुछ ही घंटों के बाद ये एक्शन लिया गया है। पहले नवीन और विराट के बीच झड़प हुई थी और फिर गंभीर और विराट के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई थी।
Naveen had a go at Virat! This reminded me of the argument he had with Amir and Afridi in the Lanka Premier League. I was there with Galle Gladiators and he was completely calm in the interview after that.
Never change, Naveen Ul Haq 😂 #IPL2023 pic.twitter.com/gXqMYF2SId
— Farid Khan (@_FaridKhan) May 1, 2023
गौतम गंभीर और विराट कोहली ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.21 के लेवल 2 के अपराध को स्वीकार किया है, जबकि नवीन उल हक ने आईपीएल की आचार संहिता के आर्टिकल 2.21 के लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है। ऐसे में इस पर आगे कोई सुनवाई नहीं होगी। मैच रेफरी ने इसकी शिकायत बोर्ड से की थी। आर्टिकल 2.21 में बताया गया कि वह आचरण जिससे खेल की बदनामी हो, उसमें ये सजा मिलेगी।
Another angle of the Virat Kohli vs Gautam Gambhir argument and Naveen Ul Haq having some with King Kohli too. #IPL2023 pic.twitter.com/gVLQXdNXsI
— Farid Khan (@_FaridKhan) May 1, 2023
इस मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। आरसीबी ने 20 ओवर खेलकर 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए थे, जो काफी नहीं लग रहे थे, लेकिन पिच को देखा जाए तो ये स्कोर अच्छा था। यही हुआ भी। मेजबान लखनऊ सुपर जाएंट्स 19.5 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 18 रनों के अंतर से हार गई। प्लेयर ऑफ द मैच फाफ डुप्लेसिस रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved