img-fluid

पहले 12वीं की फिर 10वीं, गहलोत के मंत्री की ‘उल्टी पढ़ाई’; स्कूल ने कही ये बड़ी बात

October 24, 2023

जयपुर: राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने पहले 12वीं पास की, फिर 10वीं. यह सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह बात खुद लालचंद कटारिया ने चुनाव आयोग को दिए अपने एफिडेविट में बताई है. वहीं, जिस स्कूल का नाम मंत्री ने अपने एफिडेविट में जिक्र किया है, इस पर स्कूल प्रबंधन का भी बयान आया है. स्कूल प्रबंधन की माने तो लालचंद कटारिया ने कभी भी उनके स्कूल में पढ़ाई नहीं की. वह कभी भी स्कूल के स्टूडेंट नहीं रहे.

साल 2003 के विधानसभा चुनाव में लालचंद कटारिया ने आमेर सीट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव को लेकर उन्होंने जो शपथ पत्र इलेक्शन कमीशन को दिया था, उसमें उन्होंने खुद को रायबरेली के इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट पास बताया था.

वहीं अगले विधानसभा चुनाव यानि 2008 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जो शपथ पत्र चुनाव आयोग को दिया, उसमें उन्होंने खुद को 10वीं पास बताया. चार चुनावों में उन्होंने शिक्षा को लेकर अलग-अलग जानकारी दी है.


कॉलेज बोला- मेरे यहां से कटारिया नहीं पढ़े
रायबरेली के जिस इंटर कॉलेज से 10वीं और 12 वीं पास होने का मंत्री ने दावा किया है, उस कॉलेज ने साफ-साफ कह दिया है कि लालचंद कटारिया ने स्कूल में एडमिशन नहीं लिया था. जिस कॉलेज का शपथ पत्र में जिक्र किया गया है, उसका नाम श्री नर्मदेश्वर इंटर कॉलेज है. साल 2003 विधानसभा चुनाव के दौरान कटारिया की ओर से दिए गए शपथ पत्र में बताया गया था कि उन्होंने साल 1990 में इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा पास की. हालांकि, इस पूरे मामले पर कटारिया की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

चुनाव आयोग को देना होता है शपथ पत्र
दरअसल, चुनाव लड़ने वाले हर प्रत्याशी को अपनी शिक्षा, संपत्ति, प्रापर्टी, मुकदमे सबंधी अन्य जानकारी चुनाव आयोग को एक शपथ पत्र के माध्यम से देनी होती हैं. कटारिया ने साल 2008 का विधानसभा चुनाव झोटवाड़ा से कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था. इस चुनाव में कटारिया ने अपना एजुकेशन 10वीं पास बताया था. मंत्री के अनुसार, उन्होंने नर्मदेश्वर इंटर कॉलेज, रायबरेली से साल 1986 में 10वीं की परीक्षा पास की.

हर चुनाव में शिक्षा को लेकर अलग जानकारी
वहीं, साल 2009 में जब जयपुर ग्रामीण से लोकसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी अपनी शिक्षा चुनाव आयोग को फिर 10वीं पास बताई. लेकिन, 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कटारिया ने शपथ पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (12वीं) पास लिखा. मतलब कि हर चुनाव में उनकी शैक्षणिक योग्यता बदलती रही. हालांकि, स्कूल प्रबंधन से साफ तौर पर कहा है कि कटारिया ने उनके यहां किसी भी क्लास में दाखिला नहीं लिया.

Share:

व्लादिमीर पुतिन को नहीं आया हार्ट अटैक, पूरी तरह स्वस्थ हैं रूस के राष्ट्रपति

Tue Oct 24 , 2023
नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हार्ट की पिछले दो दिनों से खबरें चल रही है. बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा और वह अपने कमरे में फर्श पर गिरे पाए गए. बाद में उनके सुरक्षा गार्ड ने उन्हें उठाया. दावे के मुताबिक, फर्श पर गिरे पुतिन अपनीं आंखें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved