फिरोजाबाद । इस समय देश के कई इलाकों में डेंगू और मलेरिया (Dengue and Malaria) का वायरल पनप रहा है। इस कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। वही उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad of Uttar Pradesh) में भी वायरल (viral) का कहर बरप रहा है इस कारण यहां सैकड़ों की संख्या में बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने घर-घर जाकर मरीजों का हाल जाना। इस दौरान कैंप लगवाकर दवा का वितरण कराया गया।
बता दें कि मेडिकल कॉलेज के वार्ड में बुखार से पीड़ित भर्ती बच्चों की तीन दिन पहले डेंगू की प्राथमिक जांच कराई गई। इस दौरान 12 बच्चों में डेंगू के मिले। ये बच्चे अलग-अलग क्षेत्र के हैं। सीएमएस डॉ. हंसराज ने बताया कि वार्ड में बुखार से पीड़ित सभी बच्चों की किट से डेंगू की प्राथमिक जांच कराई गई है। इसमें से 12 बच्चों में डेंगू के संभावित लक्षण मिले हैं। इन सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved