• img-fluid

    राजधानी में 20 करोड़ की जमीन के लिए बीस राउंड फायरिंग

  • May 19, 2022

    • दो लोग गंभीर, आधा दर्जन को आई मामूली चोटें, भाड़े के गुंडो ने रहवासी इलाके में फैलाई दहशत

    भोपाल। राजधानी के केहेफिजा इलाके में स्थित पॉश अहमदाबाद पैलेस में बीती रात बीस करोड़ रुपए की जमीन के लिए एक प्रतिष्ठित बिल्डर और दूसरे कारोबारी के गुर्गे आमने सामने हो गए। दोनों ओर से इस दौरान करीब बीस राउंड फायर किए गए हैं। दोनों ओर से विवाद के लिए भाड़े के बदमाश बुलाए गए। रहवासी इलाके में हुई फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। बवाल के दौरान दो युवकों को तलवार लगने से गंभीर चोट आई है। जबकि आधा दर्जन मामूली घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों ओर से बलवा हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


    जानकारी के अनुसार अब्दुल्ला खान (34)अमलदास बिल्डर्स नाम की फर्म के मालिक हैं और केहेफिजा में ही रहते हैं। वहीं दूसरे पक्ष के 39 वर्षीय चंद्रशेखर पांडे निवासी आनंद नगर भी प्रापर्टी डीलर हैं। अबदुल्ला ने अमदाबाद पैलेस में फालकन स्कूल के ठीक सामने एक एकड़ जमीन का सौदा पिछले दिनों करीब बीस करोड़ रुपए में किया है। वहीं चंद्र शेखर का कहना है कि इसी जमीन में 11 स्कॉयर फीट का प्लॉट उनका है। जिसे अबदुल्ला ने नपती में हडऩे का प्रयास किया। इसी बात को लेकर बीती रात दोनों पक्ष आमने सामने हुए। इस दौरान बवाल शुरु हो गया। अब्दुल्ला के गनमेन ने हवाई फायर कर दिए। वहीं अब्दुल्ला द्वारा भाड़े पर हायर किए मुख्तार मलिक उसके गेर्गे अब्दुल सोहेल, कांग्रेस नेता मोहम्मद जहीर व एक दर्जन अन्य ने भी मारपीट करते हुए चंद्रशेखर,मछली कारोबारी शारिक उर्फ मछली उसके भतीजे यासीन के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने हवाई फायरिंग करते हुए तलवार और छुरी से तीनों पर हमला किया है। हमले में चंद्रशेखकर के सिर में तलवार लगी है। जिससे उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जवाबी हमले में चंद्रशेखर और शारिक व साथियों की ओर से भी फायरिंग की गई। उनके हमले में अब्दुल सोहेल,जहीर व एक अन्य को चोट आई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय बिल्डर अब्दुल्ला मौके पर मौजूद था, हालांकि पुलिस ने उसे नामजद आरोपी नहीं बनाया है। इधर,स्थानीय रहवासियों ने बताया कि बवाल के दौरान दोनों और से करीब बीस राउंड फायर किए गए हैं।

    घात लगाए बैठा था मुख्तार
    बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर और शारिक देर रात साढ़े नौ बजे विवादित प्लॉट पर पहुंचे थे। वह प्लॉट पर बाउंड़ीवाल किए जाने से नाराज थे। जिसकी जानकारी मुख्तार, शोएब और जहीर को पहले ही थी। उनके स्पॉट पर पहुंचते ही आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया। बवाल में शारीक की लग्जरी कार को चकनाचूर कर दिया गया है। जिसमें गोलियों के निशान भी हैं।

    तमाशमीन बनी रही पुलिस
    विवादित प्लॉट की कल दोपहर में नपती हुई। इस दौरान प्रशासनिक अमला सहित भारी पुलिसबल मौके पर मौजूद था। इस दौरान अपराधी मुख्तार दोपहर से ही स्पॉट पर मौजद था। उसके साथ उसके दो दर्जन से अधिक गुर्गे थे। तब से ही विवाद की आशंका थी, बावजूद इसके पुलिस ने अपराध को रोकने पहले से कोई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई नहीं की।

    Share:

    विधायक कृष्णा गौर ने किया कांक्रीट सड़क एवं नाली निर्माण का भूमिपूजन

    Thu May 19 , 2022
    48.90 लाख की लागत से वार्ड 73 में किए जाएंगे विकास कार्य भोपाल। गोविंदपुरा विधानसभा की विधायक, मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की सदस्य कृष्णा गौर ने वार्ड 73 शिव नगर कॉलोनी गुरु गोरखनाथ मंदिर के पास कृष्णा डेरी वाली गली में 25.27 लाख की नाली निर्माण, नामदेव समाज मंदिर वाली गली में 10.46 लाख […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved