भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड जिले (Bhind district of Madhya Pradesh) के दिया थाना अंतर्गत आने वाले हीरापुर गांव (Hirapur village) में एक ही परिवार के दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी मुठभेड़ (bloody encounter) हो गई. जिसमें दोनों ओर से चली गोलियां में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें दो लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक हीरापुर गांव के रहने वाले एक ही परिवार के अजय भदौरिया और मुरारी भदौरिया के बीच जमीन बंटवारे संबंधी विवाद चल रहा था. जिसकी शिकायत पहले भी थाने में हो चुकी थी लेकिन आज मुरारी भदौरिया के परिवार की ओर से खेत में मिट्टी डाली जा रही थी. जिसको रोकने के लिए अजय भदौरिया अपने बेटों के साथ पहुंचे तो दोनों गुटों के बीच विवाद होने लगा.
विवाद इतना बड़ा कि पहले तो गाली गलौज हुआ फिर लाठी ठंडे और कुल्हाड़ी फरसे चले जब इतने पर भी दोनों पक्षों का मन शांत नहीं हुआ तो मुरारी और उसके परिजन बंदूक कट्टे लेकर आ गए और ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें सुनील, गोलू और अजय भदौरिया गोली लगने से घायल हो गए और तेजनारायण भदौरिया कुल्हाड़ी लगने से घायल हो गए.
इस घटना के बाद मुरारी सहित आरोपी पक्ष के आधा दर्जन लोग मौके से हथियारों सहित भाग निकले. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर गंभीर रूप से घायल सुनील भदौरिया और अजय भदौरिया को ग्वालियर रेफर किया गया है. वहीं गोलू और तेज नारायण भदौरिया का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. गोलू भदौरिया की फरियाद पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved