मैनेजर को मारने आए थे, कर्मचारी पर किए हवाई फायर, बचाने वाले के पेट में पिस्टल रख ट्रिगर दबाया, गोली नहीं चली तो बची जान
इंदौर। मैनेजर से पुरानी रंजिश निकालने गए हमलावरों ने होटल (Hotel) के कर्मचारी पर हवाई फायर (aerial fire) कर दिए। कर्मचारी का बचाव करने आए साथी के पेट में गोली मारने के लिए ट्रिगर दबाया, लेकिन किस्मत अच्छी होने से उसकी जान बच गई।
लसूडिय़ा पुलिस (Lassudia Police) ने बताया कि बांबे अस्पताल (Bombay Hospital) सर्विस रोड पर होटल सिल्वर की के गेट के बाहर वारदात हुई। उक्त होटल आशीष नामदेव ने किराए से ले रखी है, जिसका मैनेजर विनोद है। विनोद की तलाश में कल कुछ हमलावर होटल के गेट पर क्रेयटा कार से पहुंचे। विनोद तो उन्हें नहीं मिला, लेकिन इशांक मिश्रा (Ishank Mishra) निवासी स्कीम नंबर 78 बाहर मिल गया। एक हमलावर के दोनों हाथों में पिस्टल थी। पहले उसने इशांक की कनपटी पर पिस्टल तानी, दूसरी पिस्टल उसके पेट पर लगाई। इसके बाद इशांक वहां से भागने लगा तो उस पर हवाई फायर कर दिए। इशांक वहां से पार्किंग की ओर दौड़ा और वहां खड़ी गाडिय़ों के पीछे छुप गया और दोस्त दिव्यांश को मदद के लिए बुलाया। जैसे ही दिव्यांश वहां पहुंचा तो हमलावर ने उसके सीने पर पिस्टल रखकर तीन बार ट्रिगर दबाया, लेकिन पिस्टल में गोली नहीं होने के चलते उसकी जान बच गई। पुलिस ने दीपक पाल निवासी मूसाखेड़ी (Musakhedi) के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved