वाशिंगटन । अमेरिका (America) में एक बार फिर गोलीबारी (firing) की घटना सामने आई है. यूएस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओक्लाहोमा (Oklahoma) में रविवार को एक आउटडोर मेमोरियल डे फेस्टिवल (outdoor memorial day festival) में गोलीबारी हुई, जिसमें 1 की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने 26 साल के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इस फेस्टिवल में करीब 1,500 लोगों शामिल हुए थे.
ओक्लाहोमा स्टेट ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने एक बयान में कहा कि गोलीबारी की इस घटना में 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई है, जबकि अन्य घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. OSBI के मुताबिकहिरासत में लिए गए स्काईलर बकनर के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था और उसने रविवार दोपहर को मस्कोगी काउंटी शेरिफ कार्यालय में खुद को पेश किया. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते कुछ समय में अमेरिका में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में 17000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें 640 बच्चे भी शामिल हैं.
OSBI ने कहा कि तुलसा से लगभग 45 मील (72 किलोमीटर) दक्षिण-पूर्व में स्थित टैफ्ट में मेमोरियल डे कार्यक्रम में हुई गोलीबारी के शिकार हुए लोगों की उम्र 9 से 56 के बीच है. प्रत्यक्षदर्शियों ने एजेंसी को बताया कि आधी रात के बाद हुई गोलीबारी की इस घटना से पहले कुछ लोगों के बीच बहस हुई थी. टैफ्ट्स बूट्स कैफे के मालिक सिल्विया विल्सन ने न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को फोन पर कॉल पर बताया, ‘हमने बहुत सारे गन शॉट्स सुने और हमें पहले लगा कि यह पटाखे थे. फिर लोग दौड़ने और नीचे झुकने लगे. सब पर चिल्ला रहे थे…नीचे झुक जाओ! नीचे झुग जाओ!.’
टेक्सस में हुई गोलीबारी में 19 बच्चों की मौत हुई थी
गत 25 मई को टेक्सस में गोलीबारी की एक दर्दनाक घटना सामने आई थी, जिसने पूरे अमेरिका को हिला कर रख दिया था. उवाल्डे के रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 वर्षीय युवक सल्वाडोर रामोस ने ऑटोमेटिक गन से अंधाधुंध फायरिंग खोल दी. इस हमले में 19 छात्र और 2 शिक्षकों की मौत हो गई. हमलावर युवक पुलिस की गोली का शिकार बना. स्कूल में घटना को अंजाम देने से पहले वह घर पर अपनी दादी की हत्या कर चुका था. फायरिंग में 13 बच्चे, स्कूल के स्टाफ मेंबर्स और कुछ पुलिसवाले घायल हुए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved