भोपाल। शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित बड़ा बाग कब्रिस्तान पर रविवार तड़के पिता की कब्र पर फातेहा पड़ रहे युवक पर पांच भाईयों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने फरियादी को बेरहमी से पीटा और उसके उपर फायर कर दिया। गोली युवक के दाहिने हाथ और बाजू के बीच के हिस्से को छूती हुई निकल गई। लहूलुहान हालत में फरियादी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। आरोपी और घायल युवक आपस में करीबी रिश्तेदार हैं। एक मकान के विवाद को लेकर दोनों पक्षा में पुरानी रंजिश है।
एसआई नरेंद्र परमार ने बताया कि नासिर आलम पिता स्वर्गीय जहीर आलम (51) इमामबाड़ा, शाहजहांनाबाद में रहते हैं। नासिर पर कोतवाली में तीन चार अपराध दर्ज है और वह थाने का सूचिबद्ध बदमाश है। इसी के साथ में वह स्वयं का व्यवसाय करता है। एसआई परमार का कहना है कि नासिर आलम रविवार तड़के पांच बजे घर से निकला था। फजर की नमाज पढऩे के बाद में वह अपने पिता की बड़े बाग स्थित कब्रिस्तान में बनी कब्र पर फ ातेहा पढऩे गया था। इस दौरान वहां अफ सर, असलम, अशरफ, अकरम, जावेद, और अरमान पहुंच गए। आरोपियों ने वहां मकान बंटवारे को लेकर चल रही पुरानी बात को लेकर नासिर से विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढऩे पर आरोपियों ने फरियादी के साथ में मारपीट की। इसके बाद में असलम ने कट्टे से फ ायर कर दिया। फ ायर होने के बाद गोली नासिर के हाथ और बाजू के बीच की जगाह को चीरते हुए आर-पार हो गई। घटना की जानकारी उसने परिजन को दी थी। इसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। हमीदिया अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नासिर के बयान दर्ज किए और आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपी असलम,अशरफ,अकरम,जावेद और अरमान गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अफसर की तलाश की जा रही है।
पिता के चचेरे भाई हैं आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी अफसर फरियादी नासिर आलम के दादा के भाई का बेटा है। दादा के मकान में हिस्सा लेने के लिए आरोपी और फरियादी परिवार दोनों के बीच पुराना विवाद है। दोनों पक्षों में पूर्व में भी तीन से चार बार मारपीट हो चुकी है। इन घटनाओं के बाद भी मुकदमे दर्ज कराए गए थे। दोनों पार्टियों में मकान विवाद को लेकर कोर्ट में भी प्रकरण विचाराधीन है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved