• img-fluid

    सीमा पर फायरिंग, भारत की जवाबी कार्रवाई में दो पाक जवान मारे गए, 8 घायल

  • July 28, 2020

    श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना को लगातार भारतीय पोस्ट को निशाना बनाना उस समय भारी पड़ गया, जब भारत की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में उसके दो जवान मारे गए और 8 सैनिक घायल हो गए। भारतीय सेना ने पीओके के भिम्बर सेक्टर में फार्वड पोस्ट को निशाना बनाते हुए हमला किया। इस दौरान पा​किस्तान की ​तरफ आग की लपटें भी दिखाई दीं।
    सेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सेना पिछले कई दिनों से बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारत की सीमावर्ती गांव और अग्रिम चौकियों को निशाना बना रही थी। सेना ने सोमवार देर रात हाजीपीर, पुंछ, छाम्ब और राख चिकरी सेक्टर से जवाबी फायरिंग शुरू की। भारतीय सेना की ओर से की गई फायरिंग में पाकिस्तान के दो जवान मारे गए, जबकि 8 अन्य घायल हो गए।
    अभी तक की जानकारी के मुताबिक भिम्बेर सेक्टर में पाकिस्तान के दो जवान मारे गए है जबकि पांच अन्य पुंछ जिले में जबकि हाजीपीर, राख चिकरी और पाधर इलाके में पाकिस्तान का एक-एक जवान घायल हुआ है।
    बता दें कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। पिछले एक साल की बात करें तो पाकिस्तान की ओर से 2711 से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है, जिसमें 21 भारतीय नागरिकों की मौत हुई है जबकि 94 घायल हुए हैं।

    Share:

    LAC पर ठंड के कारण बदल सकते हैं हालात

    Tue Jul 28 , 2020
    नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की शाम जब भारतीय सेना के जवान चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के हमले का जवाब दे रहे थे, तो गलवान नदी का तापमान शून्य (और कुछ स्थानों पर नीचे) के करीब था। इस हिंसक झड़प में बड़ी संख्या में दोनों तरफ के सैनिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved