श्रीनगर। जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) में पिछले कुछ दिनों में आतंकी घटनाओं में काफी तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को एक बार फिर श्रीनगर(Srinagar) के नाटीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़(Encounter between security forces and terrorists) हुई है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया(One terrorist killed in encounter) है। मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर ए तैबा (Lashkar-e-Taiba)के सदस्य के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान उसका दूसरा साथी मौके से भाग गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को पुलिस की टीम (Police Team) नाटीपोरा नाके पर जांच कर रही थी। इस दौरान आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला किया(Terrorists attacked the police team)। पुलिस के जवानों पर फायरिंग() कर दी गई। इस हमले के बाद जवानों की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। जिसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान आकिब को मार दिया गया, जबकि उसका साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकी से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। उसके पास एक आईडी कार्ड मिला है। इससे पता चला कि वह ट्रेंज शोपियां का रहने वाला था। उसका नाम आकिब बशीर कुमार था और वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। पुलिस के मुताबिक, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और मौके से भाग निकले दूसरे आतंकवादी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस टीम पर हमला ऐसे समय में हुआ है, जब सुरक्षा बल आम लोगों की हत्याओं के मद्देनजर हाई अलर्ट पर हैं। वहीं, श्रीनगर के सफाकदल इलाके में आतंकियों ने सात अक्तूबर की देर शाम को ग्रेनेड हमला किया था। यह हमला बारीपोरा ईदगाह इलाके में सीआरपीएफ कैंप के बाहर हुआ था। श्रीनगर में हाल ही में हुई हत्याओं के बाद सतर्क सुरक्षा बलों की ओर से अनंतनाग में नाके पर गाड़ी नहीं रोकने पर की गई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताते हैं कि सुरक्षा बलों ने मोंगहाल पुल के पास नाका लगाया था। इस दौरान एक सिल्वर रंग के स्कार्पियो को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। संदिग्ध गतिविधियों की आशंका में चेतावनी देते हुए सुरक्षा बलों ने फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति मारा गया। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।