बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर(Bulandshahr of Uttar Pradesh) में RLD नेता के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing on the convoy) हुई है जिसमें पांच लोग बुरी तरह घायल(five people badly injured) हो गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आरएलडी नेता हाजी यूनुस(RLD leader Haji Yunus) के हाथ में गोली लगी है. आरएलडी नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस(Haji Yunus) पर यह हमला रविवार को उस वक्त हुआ जब वो एक शादी समारोह(wedding ceremony) से लौट रहे थे. जैसे ही उनका काफिला भाईपुर गांव के पास पहुंचा बदमाशों ने ऑटोमेटिक हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग(Firing with automatic weapons) शुरू कर दी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved