img-fluid

बुलंदशहर में आरएलडी नेता के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 लोग घायल

December 06, 2021

बुलंदशहर। उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर(Bulandshahr of Uttar Pradesh) में RLD नेता के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing on the convoy) हुई है जिसमें पांच लोग बुरी तरह घायल(five people badly injured) हो गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आरएलडी नेता हाजी यूनुस(RLD leader Haji Yunus) के हाथ में गोली लगी है. आरएलडी नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस(Haji Yunus) पर यह हमला रविवार को उस वक्त हुआ जब वो एक शादी समारोह(wedding ceremony) से लौट रहे थे. जैसे ही उनका काफिला भाईपुर गांव के पास पहुंचा बदमाशों ने ऑटोमेटिक हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग(Firing with automatic weapons) शुरू कर दी.



हाजी यूनुस ने आरोप लगाया की बीते 6 महीने से हत्या की आशंका जताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते रहे लेकिन उन्हें कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई. इतना ही नहीं हाजी यूनुस ने अपने बड़े भाई हाजी अली के बेटे द्वारा हत्या की जाने की आशंका जताई है. बता दें कि अनस अपनी पिता की ही हत्या के मामले में डासना जेल में बंद है. वहीं इस मामले को लेकर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि जेल में बंद अनस की इस हमले में भूमिका की जांच की जा रही है.

 

Share:

कमलनाथ की करीबी महिला नेता ने दिया इस्‍तीफा, दो घंटे बाद लिया वापस, जानें वजह

Mon Dec 6 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) की एक तेज तर्रार महिला नेता ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा(woman leader resigns from congress party) दिया है, उन्होंने अपना इस्तीफा पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Congress State President Kamal Nath) को भेजा है, अपने इस्तीफे में उन्होंने कई आरोप लगाए हैं, हालांकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved