img-fluid

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग करने उनका आलोचक, लेफ्ट और यूक्रेन सपोर्टर, दर्जनों मामलों में वांटेड

September 16, 2024

फ्लोरिडा. अमेरिकी (American) राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर दो महीने के अंदर दूसरी बार हमला (assault) हुआ है. यह हमला उस समय हुआ जब ट्रंप फ्लोरिडा (Florida) के वेस्ट पाम बीच में अपने गोल्फ कोर्स (Golf Courses) में गोल्फ खेल रहे थे, तभी वहां पर गोलाबारी हुई. घटना के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया.


बंदूकधारी ट्रंप से लगभग 400 से 500 गज की दूरी पर था और झाड़ियों में छिपा हुआ था. बाद में बंदूकधारी को पास के एक काउंटी में गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि यू.एस. सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने एक व्यक्ति पर गोली चलाई है, जिसने क्लब में एक स्कोप के साथ राइफल तान रखी थी और उस समय ट्रंप गोल्फ कोर्स पर थे.

आदतन अपराधी रहा है आरोपी

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी की पहचान 58 साल के रयान वेस्ले राउथ के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारियों ने जब आरोपी का बैकग्राउंड चेक किया तो पता चला की वह एक आदतन अपराधी रहा है. रयान वेस्ले फिलहाल में हवाई प्रांत में रहता है और 1990 के दशक से लेकर अब तक पुलिस के साथ दर्जनों बार उसका आमना-सामना हो चुका है.

राउथ उत्तरी मूल रूप से कैरोलिना का रहने वाला है जहां वह साधारण ड्रग रखने, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने और बिना बीमा के वाहन चलाने के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. इसके अलावा, राउथ को अपनी छत बनाने वाली कंपनी के दफ़्तर में तीन घंटे तक बैरिकेडिंग करने बाद गिरफ़्तार किया गया था, जिसके बाद एक ट्रैफ़िक स्टॉप पर उसने भागने से पहले हाथ में बंदूक थाम रखी थी.

रिकॉर्ड्स के अनुसार, राउथ 2017 में हवाई चले गया. राउथ की लिंक्डइन प्रोफ़ाइल में खुद को रचनात्मक परियोजनाओं और यांत्रिक कार्यों में गहरी रुचि रखने वाले व्यक्ति के रूप में वर्णित किया है. मूल रूप से वह हवाई से, राउथ कैंप बॉक्स होनोलुलु नामक एक शेड-बिल्डिंग कंपनी चलाता है जो बेघर लोगों के लिए सिंपल हाउसिंग स्ट्रक्चर तैयार करती है.

डेमोक्रेट्स समर्थक

राउथ ट्रंप का आलोचक रहा है. वामपंथी अभियानों का सार्वजनिक रूप से समर्थन करने और सोशल मीडिया पर अपनी स्वयंभू यानि अच्छे काम करने वाले की छवि को प्रमोट करने वाला राउथ लंबे समय से डेमोक्रेट समर्थक रहा है. जो संघीय चुनाव आयोग (FEC) के रिकॉर्ड के अनुसार, 2019 से रयान राउथ ने 19 बार डोनेशन दिए जो 140 अमेरिकी डॉलर से अधिक हैं. उसने हवाई के पूर्व प्रतिनिधि तुलसी गबार्ड को भी डोनेशन दिया था जो एक पूर्व डेमोक्रेट हैं और अब ट्रंप समर्थक हैं.

यूक्रेन का समर्थक

सोशल मीडिया पर राउथ ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भी कई पोस्ट किए हैं. एक एक्स पर लिखी पोस्ट में उसने लिखा है कि कि वह यूक्रेन को रूस से लड़ने में मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राउथ ने लिखा “मैं क्राको के लिए उड़ान भरने और यूक्रेन की सीमा पर जाकर स्वयंसेवक बनने और लड़ने तथा मरने के लिए तैयार हूं-क्या मैं बिना वीजा लड़ने के लिए सीमा पार कर पाऊंगा? दुनिया भर के हर नागरिक को लड़ने के लिए यूक्रेन जाना चाहिए; क्या मैं एक उदाहरण बन सकता हूं हमें जीतना ही होगा.” एक पुराने वीडियो में वह लोगों से ‘लड़ने के लिए आओ’ की भीख मांगते हुए रोते हुए भी दिखाई दे रहा है.

रामास्वामी का भी किया था सपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, रयान वेस्ले राउथ ने नॉर्थ कैरोलिना एग्रीकल्चर एंड टेक्निकल स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की हैं. 58 वर्षीय रयान कथित तौर पर वह पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी और निक्की हेली का समर्थन कर रहा था, जिन्होंने बाद में खुद को इस दौड़ से बाहर कर लिया.

तब उसने रामास्वामी को प्रोत्साहित करते हुए एक पोस्ट में लिखा था, “आप हार नहीं मान सकते. आपको चुनावी दौड़ में मतदान होने तक बने रहना चाहिए था. आपको लड़ना चाहिए था. आपको भाषण देना जारी रखना चाहिए और चुनाव के दिन तक प्रयास करना चाहिए था चाहे परिणाम कुछ भी होते. हार मत मानो. निक्की के साथ जुड़ो और काम करते रहो. “

Share:

ऑस्ट्रेलिया ने बताया भारत का अगला सुपर स्टार खिलाड़ी, स्मिथ-स्टार्क और लायन ने चुना नाम

Mon Sep 16 , 2024
नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेट (Indian cricket)में प्रतिभा की कमी नहीं है, यह बात तो पूरी दुनिया जानकी है…टीम इंडिया (Team India)में फिलहाल एक से बढ़कर एक खिलाड़ी(Player) है। ऐसे में जब हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से भारत को अगले सुपरस्टार के बारे में पूछा गया तो अधिकतर खिलाड़ियों की जुबां पर एक ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved